वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Video Gurgaon : गुड़गांव, जिसे अब गुरुग्राम के नाम से जाना जाता है, वहां दिनदहाड़े अगर कोई आपराधिक घटना हो जाए तो उसका सोशल मीडिया पर वायरल होना लगभग तय माना जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक डिलीवरी बॉय के अपहरण की कोशिश का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल गया।
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना गुरुग्राम के साइबर सिटी इलाके की है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जयवीर और अमन नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों ने पैसों के पुराने विवाद को लेकर डिलीवरी पार्टनर पर हमला किया और उसे जबरन किडनैप करने की कोशिश की।
Gurgaon kidnapping video goes viral: Man thrashed with sticks, bundled into car in bid to recover Rs 6.5 lakh More details 🔗 https://t.co/Id7Y5cEei4#Gurgaon #gurugram #haryana #viralvideo pic.twitter.com/4EmGBhIFBW — The Times Of India (@timesofindia) January 23, 2026
वायरल वीडियो कार में बैठे किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जयवीर और अमन अपने साथियों के साथ मिलकर डिलीवरी बॉय को लकड़ी के डंडों से पीट रहे हैं। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फिर सबके सामने जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया।
वीडियो में डिलीवरी पार्टनर लगातार चीखता-चिल्लाता और खुद को बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है। मारपीट के बाद आरोपी गाड़ी लेकर वहां से फरार होने लगे, जिससे आसपास मौजूद लोग भी दहशत में आ गए। इस पूरी घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें : जर्मन व्लॉगर ने भारतीय डिलीवरी एजेंट का चुकाया पूरा घर का किराया, इंसानियत ने जीत लिया सोशल मीडिया का दिल
मामले की जांच कर रहे ASI संदीप कुमार ने TOI को बताया कि आरोपी जयवीर का दावा है कि उसने साल 2024 में एक ट्रक बेचा था और बिक्री से मिले करीब साढ़े 6.5 लाख रुपये अपनी कार में रखे थे। उसका आरोप है कि डिलीवरी बॉय ने वही कैश चुरा लिया और पिछले दो सालों से पैसे वापस नहीं किए। इसी वजह से जयवीर और अमन ने उसे डराने-धमकाने और जबरन पैसे वसूलने की कोशिश की।
हालांकि पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी लोग इस घटना को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि “हमेशा गुड़गांव ही क्यों?” और मांग की कि ऐसे मामलों में पुलिस को और सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि शहर में खुलेआम गुंडागर्दी पर लगाम लग सके।