वायरल वीडियो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Reel Made At Crematorium: सोशल मीडिया पर रोजाना लाखों फोटो और वीडियो पोस्ट होते हैं, जिनमें से कुछ मिनटों में ही वायरल हो जाते हैं। यहां पर कब क्या ट्रेंड पकड़ ले और चर्चा का विषय बन जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। ऐसे में एक ताजा वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए हैं।
इस वायरल वीडियो में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे शायद ही किसी ने पहले देखा हो। वीडियो में एक जगह चिता जल रही है और उसके ठीक सामने एक लड़की खड़ी होकर रील बना रही है। यह दृश्य देखकर कई लोगों के होश उड़ गए। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह हरकत न केवल असंवेदनशील है, बल्कि पारंपरिक रीति-रिवाज और संस्कारों का भी अपमान है।
हालांकि, यह वीडियो कहां का है और इसमें दिखाई गई घटना कितनी सच है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। फिर भी, यह क्लिप सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से फैल रही है कि लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Kuch bolunga to vivad ho jayega pic.twitter.com/4dHsPaIk7P
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) August 7, 2025
यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @ShoneeKapoor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “कुछ बोलूंगा तो विवाद हो जाएगा”। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 42 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो पर लोगों के कमेंट भी खूब ध्यान खींच रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “कोई थप्पड़ तो मार देता”। दूसरे ने पूछा कि “ये हंस क्यों रही है?” जबकि तीसरे ने तंज कसते हुए कहा कि “ये घर के संस्कार दिखा रही है”। कई लोगों ने इसे सोशल मीडिया की ओवरहाइप और ‘वायरल होने की दौड़’ का नेगेटिव उदाहरण बताया।
ये भी पढ़ें- 3D फ्रिज ने दिया लोगों को धोखा, सोशल मीडिया पर वीडियो देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए यूजर्स
सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में लोग अक्सर ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जिनसे विवाद खड़ा हो जाता है। यह घटना भी उसी की मिसाल लगती है, जहां रील बनाने की चाह में इंसान संवेदनाओं को भूल बैठा।
फिलहाल यह वीडियो एक बार फिर उस बहस को जन्म दे रहा है कि क्या सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से हो रहा है या सिर्फ लाइक्स और व्यूज के लालच में लोग सारी सीमाएं तोड़ रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि वायरल कंटेंट के इस दौर में इंसानियत और संवेदनशीलता को बनाए रखना बेहद जरूरी है।