Screengrab From Posted Video
सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। कई तरह प्रैंक वीडियो (Prank Video) भी देखने मिलते हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोट-पोट (Funny Video) हो रहा है। इस वीडियो में महिलाओं के एक समूह ने अपने पतियों के साथ ऐसा प्रैंक किया, जो काफी कम देखने मिलता है।
दरअसल, महिलाएं अपने पतियों को एक ही जैसी ‘मैचिंग टीशर्ट’ में लेकर एक रेस्टोरेंट में पहुंच गईं। हालांकि, पतियों को भी इस बात का अहसास नहीं था कि उनकी पत्नियों ने उनके साथ यह प्रैंक किया है। जिसके बाद रेस्टोरेंट में बैठे सभी पति एक दूसरे को देखकर जमकर हंसने लगे। वायरल वीडियो दुबई का बताया जा रहा है।
A group of women all bought their husbands the same shirt and didn’t tell them…🤣 pic.twitter.com/cWXRY16E2x — Giles Paley-Phillips (@eliistender10) July 24, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स सफेद और काले रंग की टीशर्ट पहनकर रेस्टोरेंट में बैठा रहता है। जिसके बाद एक शख्स उसकी जैसी ही मैचिंग टीशर्ट पहनकर रेस्टोरेंट में एंट्री करता है। फिर ऐसे ही तीसरा और चौथा शख्स भी वैसी ही मैचिंग टी शर्ट में आता है। इसके बाद सब एक-दूसरे को देखकर हंसने लगते हैं। यह पूरा माजरा एक वीडियो में रिकॉर्ड किया गया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को @eliistender10 ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। जिसे देखकर लोग इसे काफी लाइक भी कर रहे हैं। वहीं, काफी कमेंट्स भी कर रहे यहीं।