वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Scooty Girls Elephant Encounter : सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो कभी हमें डरा देते हैं तो कभी हंसी से लोटपोट कर देते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में सड़क पर टहलते चार विशालकाय हाथी और स्कूटी पर सवार दो लड़कियां नजर आती हैं। जैसे ही दोनों आमने-सामने आती हैं, जो नजारा बनता है, वह लोगों को खूब गुदगुदा रहा है।
Elephant is the second scariest animal, but girls riding scooty is the most scariest😭 pic.twitter.com/gZ81rmV6yJ — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 19, 2026
वीडियो की शुरुआत में चार हाथी बेहद आराम से सड़क पार करते दिखते हैं, मानो रोज का रास्ता हो। तभी सामने से स्कूटी पर दो लड़कियां आती हैं। हाथियों को देखते ही एक लड़की घबरा जाती है और बिना देर किए स्कूटी छोड़कर वहां से भाग खड़ी होती है।
उसका यह रिएक्शन देखकर वीडियो और भी मजेदार हो जाता है। वहीं दूसरी लड़की बिल्कुल शांत और आत्मविश्वास से भरी नजर आती है। वह न तो चीखती है और न ही भागती है, बल्कि आराम से स्कूटी साइड में खड़ी कर देती है।
इसके बाद जो होता है, वह लोगों को सबसे ज्यादा हंसाता है। चारों हाथी बिना किसी आक्रामकता के, पूरी शांति से उस लड़की के पास से गुजर जाते हैं। ऐसा लग रहा होता है जैसे हाथी भी उसकी कूलनेस देखकर रास्ता बदल रहे हों। न किसी को नुकसान पहुंचता है और न ही कोई हंगामा होता है। बस कुछ सेकंड का यह सीन सोशल मीडिया पर लोगों के दिन बना रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : यूपी की नामी यूनिवर्सिटी की कैंटीन में कुर्सी-लातों की जंग, छात्रों की हिंसा का वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होते ही यूजर्स के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लड़की को “रियल बॉस” कहा तो किसी ने मजाक में लिखा कि हाथी भी स्कूटी वाली से डर गए।
कई यूजर्स ने दोनों लड़कियों के रिएक्शन की तुलना करते हुए लिखा कि एक ने घबराहट में स्कूटी छोड़ दी, जबकि दूसरी ने सूझबूझ और शांति से हालात संभाल लिए। कुल मिलाकर यह वीडियो साबित करता है कि कभी-कभी डर से ज्यादा काम करता है आत्मविश्वास… और इंटरनेट को मिल जाता है हंसने का जबरदस्त मौका।