वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Petrol Fire Stunt : आज के दौर में सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कुछ वीडियो हंसाने का काम करते हैं, कुछ भावुक कर देते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो डर और चिंता बढ़ा देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सहम गए हैं और साथ ही नाराज भी नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में दोस्ती के नाम पर किया गया मजाक इतना खतरनाक है कि यूजर्स इसे पागलपन तक बता रहे हैं। वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @VenkeyReacts अकाउंट से शेयर किया गया है और देखते ही देखते यह लाखों लोगों तक पहुंच चुका है।
Never trust your friends 😂😂 pic.twitter.com/03zaMzXATx — Venkey⋆Reacts (@VenkeyReacts) January 5, 2026
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत बिल्कुल सामान्य लगती है। कुछ दोस्त आपस में हंसी-मजाक करते दिखाई देते हैं और माहौल हल्का-फुल्का नजर आता है। लेकिन कुछ ही सेकंड में यह मजाक खतरनाक मोड़ ले लेता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कों के हाथों पर पेट्रोल डाला जाता है।
शुरुआत में यह सब मजाक जैसा लगता है, लेकिन अचानक एक लड़का पेट्रोल लगे हाथ में आग लगा देता है। आग लगते ही हालात बिगड़ जाते हैं और लपटें तेजी से फैलने लगती हैं। डर के मारे दोनों लड़के इधर-उधर भागने लगते हैं और आग बुझाने की कोशिश करते हैं। कुछ पलों के लिए स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि बड़ा हादसा होते-होते बचता नजर आता है।
ये खबर भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड पर क्यों चीख पड़े शिखर धवन? वायरल वीडियो की मजेदार वजह जानकर हंस पड़ेंगे आप
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने इसे बेहद डरावना बताया, तो कई ने इसे मूर्खता की हद कहा। एक यूजर ने लिखा, “यह मजाक नहीं, सीधा पागलपन है।” वहीं दूसरे ने कहा, “ऐसे दोस्तों से दूरी बनाकर रखना ही बेहतर है।”
कई यूजर्स ने युवाओं से अपील की कि वायरल होने के चक्कर में इस तरह के खतरनाक स्टंट न करें। यह वीडियो एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि थोड़े से लाइक्स और व्यूज के लिए लोग अपनी और दूसरों की जान तक जोखिम में डाल रहे हैं। पेट्रोल जैसी ज्वलनशील चीज के साथ मजाक करना किसी भी हाल में सुरक्षित नहीं कहा जा सकता।