Viral Video | X
नवभारत डेस्क : सोशल मीडिया पर हमे हर रोज कुच न कुछ वायरल होते मिल ही जाता है. इस बीच अब सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, अजगर को सबसे ताकतवर और खतरनाक सांपों में गिना जाता है।
हालांकि, अजगर विषैला नहीं होता, लेकिन इसकी शारीरिक ताकत इतनी ज्यादा होती है कि अगर यह अपने शिकार को पकड़ ले, तो उसे दम घोंटकर मार देता है। लेकिन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दो बच्चियों को बेखौफ होकर एक विशाल अजगर की सवारी करते हुए देखा जा सकता है।
ये भी देखें – इंटरनेट पर शाकाहारी चिकन लेग पीस का वीडियो VIRAL, यकीन नहीं तो खुद ही देख लीजिए
इस वीडियो में दो बच्चियां बेखौफ होकर एक विशाल अजगर की सवारी करती नजर आ रही हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चियां बड़े मजे से अजगर की पीठ पर बैठकर खेल रही हैं, बिना किसी डर के। अजगर की विशालकाय कद-काठी के बावजूद बच्चियों को उससे कोई खौफ नहीं है।
यहां देखें वायर वीडियो
ये अनाकोंडा सोच रहा होगा कहा फस गया यार 😂😂😝 pic.twitter.com/YIoJyX9aEG
— लाडला बापू का 🙏 (@BapuDaLadla) September 20, 2024
मिरर रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो इंडोनेशिया का है और काफी पुराना होने के बावजूद फिर से वायरल हो गया है। वीडियो में नजर आने वाला अजगर ‘रेटिकुलेटेड पायथन’ है, जिसे दुनिया के सबसे बड़े सांपों में गिना जाता है। यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ ने बच्चियों की बहादुरी की तारीफ की, जबकि अन्य ने उनके माता-पिता की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि यह वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @BapuDaLadla यूजर आईडी से शेयर किया गया है। पोस्ट लिखने वक्त तक एक्स पर इस वीडियो को 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- सच में! एनाकोंडा जैसे विशाल जीव के लिए ऐसी स्थिति मजेदार हो सकती है। सोचिए, उसे अपनी ताकत और आकार पर गर्व होता होगा, लेकिन कभी-कभी छोटी-छोटी चीजें भी फंसा देती हैं! ये जीवन का एक दिलचस्प पहलू है।
ये भी देखें –डांस देखकर दांतों तले उंगली दबाने पर हो जाएंगे मजबूर, देखें वायरल वीडियो