Viral Veg Chiken Leg Piece | Instagram
Viral Veg Chiken Leg Piece: इंटरनेट पर हमेशा कुछ न कुछ वायरल होता रहता है और वायरल वीडियो कॉन्टेंट हमेशा कुछ नया यूनिक देखने को मिलता है। इसी बीच अब इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति कुरकुरे तले हुए चिकन के टुकड़े जैसा दिखने वाला कुछ खाते हुए दिखाई देता है। लेकिन खास बात यह है कि यह तला हुआ चिकन नहीं, बल्कि एक केक है। इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और लोग इस पर मजेदार कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। यह वीडियो ब्रिटेन की रहने वाली दयाता पाल द्वारा बनाया गया है, जो “इल्यूजन केक” बनाने में माहिर हैं। दयाता ने इस तले हुए चिकन जैसे दिखने वाले केक का वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अब तक हजारो बार देखा जा चुका है।
वीडियो में दिखाया गया है कि व्यक्ति उत्साह के साथ कुरकुरे चिकन के टुकड़े को काटता है। वीडियो का कैप्शन भी काफी दिलचस्प है, जिसमें लिखा गया है- ‘चिकन या केक?’ यह देखकर लोग असमंजस में पड़ जाते हैं, लेकिन कुछ ही देर में स्पष्ट हो जाता है कि यह असल में चिकन नहीं, बल्कि एक चॉकलेट और वेनिला फ्लेवर का केक है।
View this post on Instagram
A post shared by Dayeeta Pal | Hyper-realistic Cake Artist | Illusion Cakes (@diyacakesit)
दयाता पाल इंस्टाग्राम पर काफी प्रसिद्ध हैं और उनके एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह ऐसी केक बनाने के लिए जानी जाती हैं, जो दिखने में किसी और चीज़ की तरह लगते हैं, लेकिन वास्तव में स्वादिष्ट केक होते हैं। उनके द्वारा बनाए गए इल्यूजन केक का डिज़ाइन इतना वास्तविक होता है कि लोग धोखा खा जाते हैं। तले हुए चिकन के आकार का केक बनाने से पहले, उन्होंने सब्जियों, सैंडल और यहां तक कि धूप के चश्मे के आकार के केक भी बनाए हैं, जो लोगों को काफी पसंद आए। तले हुए चिकन जैसे दिखने वाले केक ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें – VIRAL: मेट्रो में शख्स ने किया गजब कारनामा, पर इस अंकल ने लड़के की खोल दी पोल, देखें वीडियो