इंस्टाग्राम पर इश्क और शादी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar News: प्यार की कोई सीमा नहीं होती और यह बात बिहार के सुपौल जिले में सच साबित हुई है। यहां इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदल गई और अंतत: दो युवतियों ने समाज की परवाह किए बिना एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी चुन लिया। त्रिवेणीगंज में हुई इस अनोखी शादी ने हर किसी को हैरान कर दिया है। मंगलवार देर रात मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर इन दोनों ने सात फेरे लिए और हमेशा के लिए एक-दूसरे की हो गईं। यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, इन दोनों की मुलाकात दो साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे ऑनलाइन बातचीत गहरी दोस्ती और फिर भावनात्मक रिश्ते में बदल गई। दोनों त्रिवेणीगंज के एक मॉल में काम करती हैं और पिछले दो महीने से साथ रह रही थीं। मंगलवार की रात वे मेला ग्राउंड स्थित मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने बेहद सादे समारोह में विवाह किया। हैरानी की बात यह रही कि वहां उस वक्त कम लोग थे, इसलिए उन्होंने गैस चूल्हे को बीच में रखकर उसके चारों ओर सात फेरे लिए और साथ जीने-मरने की कसमें खाईं।
इस अनोखी शादी में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज गोशाला चौक की रहने वाली 21 वर्षीय पूजा गुप्ता ने दूल्हे की भूमिका निभाई, जबकि शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा बघला की 18 वर्षीय काजल कुमारी दुल्हन बनीं। पूजा के पिता का नाम संतोष गुप्ता और काजल के पिता का नाम शंभू यादव है।
सुपौल में अनोखा विवाह: दो युवतियों ने आपसी सहमति से रचाई शादी, काली मंदिर में लिए सात फेरे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.pic.twitter.com/00IRG0ahiR — अभिषेक ‘अजनबी’ ✍🏻 (@abhishekAZNABI) December 24, 2025
बुधवार सुबह जब वे शादी करके अपने किराए के कमरे पर लौटीं, तो खबर पूरे मोहल्ले में आग की तरह फैल गई। इसके बाद दोनों ने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
दोनों युवतियों ने साफ तौर पर कहा है कि उनका रिश्ता पूरी तरह से आपसी समझ और भावनात्मक जुड़ाव पर टिका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला उन्होंने बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से लिया है और वे अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें: निषाद के बाद राजभर ने किया कांड…उन्नाव रेप पीड़िता का उड़ाया मजाक, VIDEO देखकर एक्शन लेंगे योगी?
इस विवाह को लेकर स्थानीय लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां कुछ लोग इसे निजी स्वतंत्रता और सहमति का विषय बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे सामाजिक परंपराओं के विपरीत मान रहे हैं। फिलहाल, त्रिवेणीगंज से लेकर सुपौल तक यह मामला चर्चा के केंद्र में है।