वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
AQI Level Air Purifier : दिल्ली की खराब हवा और बढ़ता प्रदूषण हर सर्दी में बड़ी चिंता बन जाता है। इस समस्या से सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि यहां रहने वाले विदेशी नागरिक भी परेशान हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पिछले चार सालों से भारत में रह रहीं अमेरिकी महिला क्रिस्टन फिशर दिल्ली के प्रदूषण से बचने का तरीका दिखा रही हैं। वीडियो में उन्होंने अपने घर के बाहर और अंदर की हवा की गुणवत्ता की तुलना की, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।
क्रिस्टन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में AQI मॉनिटर हाथ में लेकर पहले घर के बाहर की हवा दिखाई, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 210 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब मानी जाती है। इसके बाद जैसे ही वह घर के अंदर आती हैं, AQI तेजी से घटकर 50 पर पहुंच जाता है, जिसे अच्छी और सुरक्षित हवा माना जाता है।
क्रिस्टन ने बताया कि इस बड़े अंतर की वजह उनके घर में लगे एयर प्यूरीफायर हैं। उन्होंने कहा कि सर्दियों के दौरान उनका परिवार ज्यादा समय घर के अंदर ही बिताता है और साफ हवा में सोना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
ये खबर भी पढ़ें : बिजली कटौती से परेशान होकर खंभे पर चढ़े विधायक, काट दी अधिकारियों की लाइट, देखें VIDEO
क्रिस्टन ने यह भी साफ किया कि दिल्ली की हवा पूरे साल खराब नहीं रहती। उन्होंने बताया कि नवंबर से जनवरी के बीच प्रदूषण सबसे ज्यादा होता है, जबकि बाकी महीनों में हालात काफी बेहतर रहते हैं। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एयर प्यूरीफायर न चलाए जाएं, तो घर के अंदर की हवा भी बाहर जितनी ही खराब हो सकती है।
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ लोगों ने उनके जागरूक रवैये की तारीफ की, जबकि कई यूजर्स ने दुख जताया कि अब साफ हवा भी मशीनों के भरोसे हो गई है। बावजूद इसके, चार बच्चों की मां क्रिस्टन ने कहा कि उन्हें भारत में रहना पसंद है और यहां बसने के फैसले पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है।