वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Long Distance Relationship Video : सोशल मीडिया पर हर दिन हजारों वीडियो शेयर होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग इमोशनल भी हो रहे हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं। यह वीडियो प्यार, भरोसे और इंतजार की एक खूबसूरत कहानी बयां करता है।
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती कपड़ों की दुकान में शॉपिंग कर रही होती है। वह पूरी तरह अपने काम में व्यस्त रहती है, तभी अचानक एक युवक दुकान के अंदर प्रवेश करता है। जैसे ही युवती की नजर उस युवक पर पड़ती है, वह कुछ पल के लिए यकीन ही नहीं कर पाती कि सामने खड़ा शख्स वही है, जिससे वह 9 साल पहले बिछड़ चुकी थी।
वीडियो में युवती का रिएक्शन बेहद भावुक नजर आता है। कभी वह हैरानी में हाथ अपने चेहरे पर रख लेती है, कभी मुस्कुराने लगती है और फिर खुशी से हंस पड़ती है। उसकी आंखों में आंसू और चेहरे पर खुशी एक साथ साफ दिखाई देती है। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले 9 सालों से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे और किसी कारणवश एक-दूसरे से मिल नहीं पाए थे।
ये खबर भी पढ़ें : बेंगलुरु में बेकाबू कार ने मचाई तबाही, होटल के बाहर खड़े लोग एक सेकंड में मौत से बचे, वीडियो वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग जिम्मेदारियों और परिस्थितियों के चलते दोनों का आमना-सामना नहीं हो सका, लेकिन प्यार और भरोसा बना रहा। इतने लंबे वक्त के बाद जब बॉयफ्रेंड अचानक सामने आया, तो यह पल दोनों के लिए बेहद खास बन गया।
इस इमोशनल सीन को देखकर दुकान में मौजूद लोग भी भावुक हो गए। कुछ लोग मुस्कुराते नजर आए तो कुछ ने तालियां बजाकर इस खूबसूरत पल का स्वागत किया। वीडियो में माहौल पूरी तरह खुशी और प्यार से भरा नजर आता है।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कोई इसे सच्चे प्यार की मिसाल बता रहा है तो कोई कह रहा है कि अगर प्यार मजबूत हो, तो वक्त और दूरी भी उसे खत्म नहीं कर सकती। कई यूजर्स ने इसे अब तक का सबसे खूबसूरत रीयूनियन मोमेंट बताया है।