वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Pant Fire Stunt : सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का शौक बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही खतरे भी काफी बढ़ गए हैं। फॉलोअर्स और लाइक्स हासिल करने की होड़ में कई युवक बिना सोचे-समझे खतरनाक हरकतें करने लगते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए।
वीडियो में एक लड़का रील बनाने के लिए अपनी ही पैंट में आग लगवा देता है। शुरुआत में उसे लगता है कि वह कोई ‘धांसू स्टंट’ कर रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड में आग उसके पूरे कपड़ों में फैल जाती है। वीडियो देखकर लोग भी हैरान रह गए और मजाक में कहने लगे—”हीरो बनने चला था, पिछवाड़ा तंदूर बन गया।”
छपरी गिरी के चक्कर मे पीछ@वाड़ा जल के तंदूर बन गया pic.twitter.com/iD20ZCLnO7 — shweta yadav (@shwetayadav8474) December 3, 2025
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @shwetayadav8474 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें दिखता है कि एक लड़का अपने दोस्तों की मदद से रील बनाने के लिए पैंट में आग लगवाता है। शुरू में उसके दोस्त मजाक में आग बुझाते हुए स्टंट की रिकॉर्डिंग करते हैं। लेकिन स्थिति अचानक बिगड़ जाती है, जब आग तेजी से लड़के की टी-शर्ट और बाकी कपड़ों तक पहुंच जाती है।
लड़का घबराकर उछलने-कूदने लगता है और चिल्लाने लगता है। उसके दोस्त उसे बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक आग उसका काफी हिस्सा जला देती है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि स्टंट का शौक उसके लिए भारी पड़ गया।
ये खबर भी पढ़ें : रसगुल्ले की कमी से मचा बवाल, दूल्हा-दुल्हन के परिवारों में हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर इस लड़के की खिंचाई कर दी। कई यूजर्स ने उसे ‘छपरी’ बताया तो कुछ ने उसके ‘हीरो बनने’ की कोशिश का मजाक उड़ाया। एक यूजर ने लिखा- “अब दोबारा छपरीगिरी नहीं करेगा।” एक अन्य ने कमेंट किया- “इस रील की कमाई का पूरा पैसा इलाज में जाएगा।”
किसी ने कहा- “सोशल मीडिया ऐसे ही लोगों ने संभाल रखा है।” वहीं कई यूजर्स ने चेतावनी देते हुए लिखा कि ऐसे खतरनाक स्टंट घर पर कभी ट्राई न करें। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि लाइक्स और व्यूज के चक्कर में जान जोखिम में डालना किसी भी तरह ठीक नहीं है।