वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Saree Dance Video : सोशल मीडिया के दौर में हर दिन कोई न कोई वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है। कभी टैलेंट चर्चा में आ जाता है, तो कभी किसी का बिंदास अंदाज वायरल हो जाता है।
इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक महिला अपने जबरदस्त डांस और गजब के कॉन्फिडेंस से लोगों का दिल जीत रही है। खास बात यह है कि महिला काली साड़ी और हाई हील पहनकर डांस करती नजर आ रही है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी।
हाई हील और साड़ी में जहां चलना मुश्किल हो जाता है ,
वही आप इस महिला को देखें कितने एनर्जेटिक अंदाज में डांस कर रही है ,,
देखकर लगता है महिला को अपने आप पर फुल कॉन्फिडेंस है ,,, 👍💥💥 pic.twitter.com/Db6vie6JIP — TANVIR RANGREZ (@virjust18) December 24, 2025
वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत एक पार्टी माहौल से होती है। तेज डीजे म्यूजिक के बीच महिला जैसे ही डांस फ्लोर पर आती है, सभी की नजरें उसी पर टिक जाती हैं। काली साड़ी, हाई हील और खुले बालों में महिला पूरे कॉन्फिडेंस के साथ डांस करना शुरू कर देती है।
उनके स्टेप्स, एक्सप्रेशन और एनर्जी देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि उन्हें कपड़ों या जूतों की कोई परेशानी हो रही है। आमतौर पर लोग मानते हैं कि साड़ी और हाई हील में चलना भी मुश्किल होता है, लेकिन इस वीडियो में महिला ने इन सभी धारणाओं को पूरी तरह तोड़ दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : खेत में हो रहा था क्रिकेट मैच! बैटिंग नहीं मिलने पर गुस्से में ट्रैक्टर लाकर जोत दिया खेत
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग महिला के डांस से ज्यादा उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “भाभी ने हाई हील में भी गदर काट दिया,” तो किसी ने कहा, “इतना कॉन्फिडेंस हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है।”
कई यूजर्स का मानना है कि आज के दौर में लोग ऐसे ही वीडियो पसंद करते हैं, जिनमें बनावटीपन नहीं बल्कि सच्ची खुशी और आत्मविश्वास नजर आता है। कुल मिलाकर यह वीडियो इस बात का उदाहरण है कि जब इंसान खुद पर भरोसा करता है, तो उसका अंदाज अपने आप ही लोगों को प्रभावित कर देता है।