Bengaluru Cab Driver Woman Argument Over 100 Metre Viral Video
बेंगलुरु में 100 मीटर की दूरी पर बढ़ा विवाद, कैब ड्राइवर और महिला सवारी का वीडियो वायरल
Cab Driver News बेंगलुरु में एक कैब ड्राइवर और महिला सवारी के बीच सिर्फ 100 मीटर की ड्रॉप लोकेशन को लेकर हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Bengaluru Cab Viral Video : डिजिटल दौर में कैब बुक करना जितना आसान हो गया है, उतना ही कभी-कभी सफर के अंत में विवाद भी देखने को मिल जाता है। बेंगलुरु से सामने आया एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैब ड्राइवर और महिला सवारी के बीच तीखी बहस होती नजर आ रही है।
यह झगड़ा न तो किराए को लेकर था और न ही रास्ते को लेकर, बल्कि सिर्फ 100 मीटर की ड्रॉप लोकेशन और बातचीत के तरीके को लेकर हुआ। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ड्राइवर महिला से बार-बार अपनी लोकेशन चेक करने को कहता है, जबकि महिला का आरोप है कि ड्राइवर ऊंची आवाज में बात कर रहा है। इस छोटी-सी बात ने देखते ही देखते बड़ा विवाद का रूप ले लिया।
This Hindi lady abuses Cab driver after he refuses to go back 100 mtrs from the destination.When cab driver says this the location and he can’t go back. She abused him calling nonsense.
वायरल वीडियो की शुरुआत एक तनावपूर्ण माहौल से होती है। ऐप-आधारित कैब ड्राइवर महिला सवारी से कहता है कि वह ड्रॉप लोकेशन से 100 मीटर आगे या पीछे गाड़ी नहीं ले जा सकता। ड्राइवर का कहना है कि वह काफी देर से सही लोकेशन के लिए इंतजार कर रहा है और अब उसे अपनी अगली बुकिंग पर जाना है।
वहीं महिला का आरोप है कि ड्राइवर बिना वजह चिल्ला रहा है, इसलिए उसने अपने बचाव के लिए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। इस पर ड्राइवर महिला से कहता है कि वह बेवजह वीडियो बना रही है। बहस के दौरान भाषा को लेकर भी तनाव देखने को मिलता है, जब ड्राइवर महिला से कन्नड़ में बात करने को कहता है। यह पूरी बातचीत कुछ ही पलों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इस वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट पर लोगों की राय बंट गई है। कुछ यूजर्स का मानना है कि GPS हमेशा सही लोकेशन नहीं दिखाता और अगर दूरी सिर्फ 50 से 100 मीटर थी, तो पैदल भी जाया जा सकता था। वहीं कई लोगों ने ड्राइवर पर बढ़ते काम के दबाव और समय की कमी की बात कही।
दूसरी ओर, कुछ यूजर्स ने महिला का पक्ष लेते हुए कहा कि यात्रियों से शांति और सम्मान से बात की जानी चाहिए। कुल मिलाकर यह घटना सिर्फ एक कैब राइड का झगड़ा नहीं, बल्कि महानगरों में बढ़ते तनाव, धैर्य की कमी और तकनीक पर बढ़ती निर्भरता को भी दर्शाती है।
Bengaluru cab driver woman argument over 100 metre viral video