बरनाला रेलवे स्टेशन पर इंसानियत की मिसाल, बुजुर्ग ने यात्रियों को बांटा फ्री खाना-पानी
Free Food Railway Station : पंजाब के बरनाला रेलवे स्टेशन पर एक सिख बुजुर्ग यात्रियों को फ्री खाना और पानी बांटते नजर आए। उनका यह निस्वार्थ सेवा वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Sikh Seva Viral Video : पंजाब का बरनाला रेलवे स्टेशन इन दिनों सोशल मीडिया पर खास वजह से चर्चा में है। यहां कोई सेलेब्रिटी नहीं, कोई इवेंट नहीं, बल्कि इंसानियत की एक सादी लेकिन दिल छू लेने वाली तस्वीर वायरल हो रही है। वीडियो में पगड़ी पहने एक बुजुर्ग सिख रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को फ्री खाना और पानी बांटते नजर आते हैं।
न कोई शोर, न कोई दिखावा-बस चुपचाप सेवा। जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, लोगों ने इसे हाथोंहाथ शेयर करना शुरू कर दिया। खासतौर पर सिख समुदाय की निस्वार्थ सेवा की एक बार फिर तारीफ होने लगी।
पंजाब के बरनाला रेलवे स्टेशन पर एक भावुक कर देने वाला दृश्य सामने आया।जहां एक बुज़ुर्ग सिख व्यक्ति रुकी हुई ट्रेन के पास यात्रियों को फ्री खान और पानी बांटते दिखे, बिना किसी प्रचार के की गई यह सेवा सिख धर्म की निस्वार्थ सेवा की परंपरा को दर्शाती है।
वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि बुजुर्ग अपने हाथ में खाने की ट्रे लिए प्लेटफॉर्म पर खड़े हैं। तभी सामने से ट्रेन आती नजर आती है और वे अपनी चाल तेज कर देते हैं, ताकि ट्रेन के रुकते ही ज्यादा से ज्यादा यात्रियों तक खाना और पानी पहुंचा सकें।
चेहरे पर कोई थकान नहीं, बल्कि सेवा का सुकून साफ झलकता है। ट्रेन से उतरते या चढ़ते यात्री भी इस स्नेहपूर्ण व्यवहार से भावुक नजर आते हैं। यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर Jimmyy__02 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जहां इसे हजारों लोग देख और सराह रहे हैं।
सिख समुदाय की ‘सेवा’ की परंपरा कोई नई बात नहीं है। गुरुद्वारों में लंगर से लेकर आपदा के समय मदद तक, निस्वार्थ सेवा उनकी पहचान रही है। इस वीडियो पर भी यूजर्स के कमेंट कुछ ऐसा ही कहते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यही इंसानियत की असली पहचान है।” वहीं दूसरे ने श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर हुए ऐसे ही एक उदाहरण को याद किया।
कई लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसे वीडियो हमें सिर्फ देखने के लिए नहीं, बल्कि सीखने के लिए होने चाहिए। बरनाला स्टेशन का यह सीन एक बार फिर याद दिलाता है कि छोटे-छोटे काम भी समाज में बड़ी उम्मीद जगा सकते हैं।
Barnala railway station sikh elder free food video