बरेली में दरोगा ने फरियादी को जड़े थप्पड़ (सोर्स- वीडियो)
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित सिरौली थाने में तैनात दरोगा सत्येंद्र यादव ने कथित तौर पर एक शिकायतकर्ता से उसकी जाति पूछी। इसके बाद उसकी पिटाई कर दी। फिर शिकायत दर्ज न करके उसे भगा दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने संज्ञान लेते हुए आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया।
एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने शुक्रवार शाम सिरौली थाने में तैनात दरोगा सत्येंद्र सिंह यादव को निलंबित कर दिया। वायरल वीडियो में वह एक युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं। संग्रामपुर गांव निवासी शिकायतकर्ता शिशुपाल ने बताया कि वह बुधवार को बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराने सिरौली थाने गए थे।
बताया जा रहा है कि दरोगा सत्येंद्र सिंह यादव ने उन्हें गेट पर रोका और आने का कारण पूछा। आरोप है कि उनकी जाति भी पूछी गई। बताया जा रहा है कि जाति सुनते ही दरोगा सत्येंद्र भड़क गए। उन्होंने शिशुपाल के बाल पकड़कर सिर घुमाते हुए थप्पड़ मारने शुरू कर दिए।
इस ग़रीब मज़दूर का सबसे बड़ा गुनाह है कि गाढ़ी कमाई से ख़रीदी अपनी मोटरसाइकिल की चोरी की शिकायत लेकर थाने चला गया! 🥲
वायरल वीडियो बरेली के सिरौली थाने का है, जहां शिशुपाल नाम का युवक अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा था. उसी दौरान दरोगा सत्येंद्र यादव आते… pic.twitter.com/M1nkBd3VX8
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) September 12, 2025
हालांकि, वीडियो में जाति पूछने की बात नहीं सुनाई दे रही है, और न ही नवभारत इस दावे की पुष्टि करता है। लेकिन वीडियो में दरोगा यह कहते हुए साफ दिख रहा हैं कि वह नशे में है। वहीं, जब पीड़ित से पूछा जाता है कि बाइक कहां चोरी हुई, तो वह नबीगंज कहता है।
किसी ने दरोगा सत्येंद्र की करतूत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। दारोगा द्वारा पीड़ित को बाल पकड़कर पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की है। एसएसपी ने विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। साथ ही एसएसपी ने सिरौली थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें: गडकरी के गृहनगर में NHAI का बड़ा कांड! घर की बालकनी से निकाल दिया फ्लाईओवर, VIDEO देख रह जाएंगे दंग
पीड़ित शिशुपाल शुक्रवार को कुछ दोस्तों के साथ उच्चाधिकारियों से शिकायत करने बरेली आया था, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। सिरौली थाने के इंस्पेक्टर क्राइम भारत सिंह ने बताया कि घटना दो दिन पहले की है। इस संबंध में रिपोर्ट भेज दी गई है। पीड़ित के साथ घटना किसी दूसरे थाना क्षेत्र में हुई थी और वह शिकायत दर्ज कराने दूसरे थाने आया था।