वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Delivery Boy Assault CCTV Viral : बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अमेजन से करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का एप्पल iMac ऑर्डर किया। लेकिन डिलीवरी के दौरान जो कुछ हुआ, वह किसी के भी होश उड़ा सकता है। कस्टमर का आरोप है कि डिलीवरी बॉय ने बिना उसकी सहमति के ऑर्डर को दो बार खुद ही रिजेक्ट कर दिया और फिर उससे बदतमीजी व धमकी देने लगा।
Video of this guy pushing me around. He has asked me to wait till he gathers a few more goons. @BlrCityPolice @amazonIN pic.twitter.com/LYDHIeS2DM — Shardul Lavekar (@shardullavekar) December 16, 2025
पीड़ित शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि उसने कभी भी ऑर्डर कैंसिल नहीं किया था। इसके बावजूद डिलीवरी बॉय ने ऑर्डर लौटा दिया और सिक्योरिटी से कह दिया कि “ऑर्डर भूल जाओ।” जब कस्टमर ने इसका विरोध किया और फ्रॉड की बात कही, तो डिलीवरी बॉय गुस्से में आ गया और गलत भाषा का इस्तेमाल करने लगा।
मामला यहीं नहीं रुका। कस्टमर का दावा है कि डिलीवरी बॉय ने उसे धमकाया और कहा कि पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इसके बाद वह अपने साथ 3–4 अन्य लोगों को लेकर कस्टमर के ऑफिस पहुंच गया। ऑफिस के CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय और उसके साथ आए लोग हाथापाई करते हैं और कस्टमर को धक्का देते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : जिम कॉर्बेट में बाल-बाल बचा बाघ, नदी किनारे मगरमच्छ ने किया अचानक हमला; वीडियो वायरल
पीड़ित ने इस पूरी घटना के वीडियो और CCTV फुटेज X (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किए, जिसके बाद मामला तेजी से वायरल हो गया। पोस्ट में उसने डिलीवरी बॉय का नाम भी बताया और अमेजन को टैग करते हुए मदद की गुहार लगाई। वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया और शिकायत दर्ज कर कार्रवाई का भरोसा दिया।
वहीं अमेजन की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। कंपनी ने कमेंट कर कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है और कस्टमर की मदद की जाएगी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर नाराजगी जता रहे हैं और ऑनलाइन डिलीवरी सिस्टम की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं।