एनाकोंडा और मगरमच्छ का वायरल वीडियो (सोर्स: सोशल मीडिया)
सोशल मीडिया पर हमेशा कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अक्सर यहां जानवरों की जिंदगी से जुड़े वीडियो भी शेयर किए जाते हैं। कई बार ये वीडियो मजेदार होते हैं तो कई बार चौंकाने वाले… कुछ वीडियो में नजारे इतने रोमांचकारी होते हैं कि आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसा ही एक शिकार वाल वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन ये शिकार किसी जंगल में नहीं हुआ, बल्कि ये शिकार पानी के अंदर हुआ।
इसमें पानी में दो शिकारी लड़ते और एक दूसरे का शिकार करते नजर आए। इसमें एनाकोंडा मगरमच्छ का गला भी पकड़ लेता है, जिसके बाद ये नजारा और भी रोमांचकारी मोड़ ले लेता है। इसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए विस्तार से जानें इसमें क्या हुआ।
मगरमच्छ और एनाकोंडा दोनों ही जंगल के सबसे खतरनाक शिकारियों के तौर पर जाने जाते हैं। ऐसे में कोई भी कहीं नहीं जाता, तो सोचिए अगर ये जानवर आमने-सामने आ जाएं तो क्या होगा… वायरल हो रहे इस वीडियो में पानी में एक एनाकोंडा और मगरमच्छ नजर आ रहे हैं। इस बार एनाकोंडा ने मगरमच्छ पर पूरा नियंत्रण पा लिया है और मगरमच्छ ने सारा नियंत्रण खो दिया है।
वीडियो में दोनों अचानक पानी के पास आमने-सामने आ जाते हैं। शुरुआत में माहौल शांत रहता है, लेकिन कुछ ही सेकंड में एनाकोंडा तुरंत हमला कर देता है। विशालकाय एनाकोंडा मगरमच्छ को अपनी मुट्ठी में जकड़ लेता है और फिर उसकी गर्दन को कस कर पकड़ लेता है। मगरमच्छ संघर्ष करता है, लेकिन एनाकोंडा की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि वह खुद को छुड़ा नहीं पाता।
वायरल वीडियो में एनाकोंडा धीरे-धीरे मगरमच्छ पर काबू पाता हुआ दिखाई दे रहा है। पानी का यह खतरनाक शिकारी मगरमच्छ भी एनाकोंडा के सामने कमजोर दिखाई दे रहा है। यह देखकर हैरानी होती है कि जिसे सबसे ताकतवर और खतरनाक माना जाता है, वह भी इस विशालकाय सांप के सामने बेबस है।
हालांकि, इस वीडियो को AI द्वारा बनाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि इस वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है, जिससे यह और भी रोमांचक लग रहा है।
बेशर्मी की हद! जिस शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ उगला जहर, उसका केरल के लोगों ने किया भव्य स्वागत
एनाकोंडा-मगरमच्छ के शिकार के इस वीडियो को @wildanimalnature नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘एनाकोंडा ने मगरमच्छ का सिर कुतर दिया’। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में शिकारी पर अपनी राय भी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, “सभी सांपों को मार दो, मुझे सांप पसंद नहीं हैं,” जबकि दूसरे ने लिखा, “यह एक एआई वीडियो है।”