वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Amity University Girls Fight : कॉलेज लाइफ में मज़ा, दोस्ती, पढ़ाई और कभी-कभी झगड़े ये सब सामान्य बातें हैं, लेकिन कई बार छोटे-छोटे विवाद इतना बढ़ जाते हैं कि पूरा कैंपस उनका गवाह बन जाता है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से सामने आया है, जहां दो छात्राओं की भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि मामूली सीट को लेकर शुरू हुई कहासुनी अचानक इतना बढ़ गई कि वह देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। कैंपस में मौजूद छात्रों ने इस घटना का वीडियो बनाया, जिसे जैसे ही सोशल मीडिया पर डाला गया, यह तेजी से फैल गया और लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
Latest lafda from Amity University, My today’s internet bill is worth it 😂 pic.twitter.com/xh90f0bimi — Chota Don (@choga_don) December 5, 2025
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक छात्रा दूसरी से पूछती है कि वह उस सीट पर क्यों बैठी है। इस पर दूसरी छात्रा नाराज हो जाती है और तीखे शब्दों में जवाब देती है। बात यहीं खत्म नहीं होती, बल्कि दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। कुछ ही क्षणों में मामला इतना बिगड़ जाता है कि दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़ती हैं।
वीडियो में दोनों छात्राएं बाल खींचती नजर आती हैं, धक्का-मुक्की होती है और आस-पास मौजूद छात्र हैरान होकर उन्हें देख रहे होते हैं। कुछ छात्र बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन लड़ाई इतनी तेज हो जाती है कि उन्हें अलग कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
ये खबर भी पढ़ें : जयपुर में शॉपिंग करने आई महिला के 50 हजार गिरते ही बाइक सवार उठा ले गए, CCTV में कैद हुई वारदात
इस घटना का वीडियो एक्स पर @choga_don नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो पर कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज और लाइक्स आ गए। सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई दिखी। कुछ ने इस लड़ाई को “फालतू” बताया, तो कुछ ने कहा कि कॉलेज में ऐसी घटनाएं आम होती हैं।
वहीं, कई लोगों ने दोनों छात्राओं को शांति और समझदारी अपनाने की सलाह दी। कुल मिलाकर, एक छोटी-सी सीट को लेकर शुरू हुआ विवाद पूरे इंटरनेट का विषय बन गया है और चर्चा अभी भी जारी है।