वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Hospital Drama : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस विभाग की छवि खराब करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। मलखान सिंह जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल सुनील कुमार शराब के नशे में बेकाबू हो गए। साथी पुलिसकर्मी उन्हें मेडिकल परीक्षण कराने अस्पताल लाए थे, लेकिन वह इमरजेंसी वार्ड में ही हंगामा करने लगे।
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि नशे की हालत में कांस्टेबल ने डॉक्टरों से अभद्रता की, उलझने लगे और लगातार बेकार बातें कर रहे थे। डॉक्टर ने जब उनका ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट करने की कोशिश की, तो कांस्टेबल ने मशीन डॉक्टर के हाथ से छीन ली।
यूपी पुलिस के जाबांज रोज कुछ न कुछ कारनामा कर ही देते हैं। अब अलीगढ़ जिले में तैनात सिपाही सुनील कुमार भाई साहब को ही देख लीजिए। शराब के नशे में ड्यूटी के दौरान हंगामा कर रहे थे। साथी पुलिसकर्मी डॉक्टरी परीक्षण कराने को जिला अस्पताल लेकर गये तो वहां डॉक्टर साहब का भविष्य बताने… pic.twitter.com/6zygg1uA5R — Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) November 24, 2025
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें हेड कांस्टेबल सुनील कुमार जोर-जोर से चुनौती देते दिख रहे हैं। वह बार-बार कह रहे थे कि “एक हजार लोग भी मिलकर मशीन मेरे हाथ से नहीं ले सकते।” मौके पर मौजूद स्टाफ ने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
वीडियो में कांस्टेबल डॉक्टर को संबोधित करते हुए उसके होंठ पर चोट को लेकर भद्दी टिप्पणियां करते भी दिखाई दिए। अस्पताल स्टाफ इस पूरे घटनाक्रम से डरा और परेशान नजर आया, क्योंकि नशे में कांस्टेबल किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे।
ये खबर भी पढ़ें : रशियन पायलटों ने दी विंग कमांडर स्याल को श्रद्धांजलि, दुबई एयर शो में ‘मिसिंग मैन’ मैन्यूवर किया
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अलीगढ़ नीरज जादौन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान शराब पीना तथा किसी भी नागरिक या डॉक्टर से दुर्व्यवहार पुलिस विभाग में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल सुनील कुमार का मेडिकल परीक्षण कर लिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
उच्च अधिकारियों ने साफ कहा है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी हो। यह घटना एक बार फिर पुलिस कर्मियों की अनुशासनहीनता पर सवाल खड़े करती है और विभाग को शर्मसार करने वाली है।