वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Skyscraper Climb Viral Video : अगर 101वीं मंजिल तक सीढ़ियों से चढ़ना पड़े, तो अच्छे-अच्छों की सांस फूल जाए। लेकिन अगर यही दूरी किसी ऊंची इमारत की बाहरी दीवार से तय करनी हो, तो जान जोखिम में पड़ सकती है। अमेरिकी रॉक क्लाइंबर एलेक्स होन्नोल्ड ने यही नामुमकिन सा लगने वाला काम कर दिखाया है।
उन्होंने ताइवान के मशहूर स्काईस्क्रैपर ताइपे 101 को बाहर से चढ़कर लोगों को दहशत और हैरानी में डाल दिया। एलेक्स के चेहरे पर डर की कोई झलक नहीं थी, लेकिन वीडियो देखने वालों के हाथ-पैर जरूर ठंडे पड़ गए।
Alex Honnold taking a selfie at the top of Taipei 101 after free soloing the skyscraper. UNBELIEVABLE!!! #SkyscraperLIVE pic.twitter.com/czuxYkoVpY — Netflix Sports (@netflixsports) January 25, 2026
ताइपे 101 दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में गिनी जाती है और यह एक बेहद व्यस्त इलाके के बीचोंबीच स्थित है। इस वजह से यह चढ़ाई और भी ज्यादा खतरनाक मानी जा रही है। जैसे-जैसे एलेक्स ऊपर की ओर बढ़ते हैं, नीचे की इमारतें चींटियों जैसी दिखने लगती हैं।
वीडियो में ऊंचाई का अंदाजा लगाते ही लोगों को चक्कर आने जैसा एहसास हो रहा है। खास बात यह है कि इस पूरी चढ़ाई के दौरान एलेक्स बिना किसी डर के आराम से मूव करते नजर आते हैं, मानो यह उनके लिए रोज का काम हो।
ये खबर भी पढ़ें : पहाड़ों में मैगी का जादू: कंटेंट क्रिएटर ने स्टॉल लगाकर एक दिन में कमाए 21 हजार रुपये
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 89वीं मंजिल से शूट किया गया है, जहां एलेक्स को देखने के लिए नीचे भीड़ जमा हो गई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग ऊपर देखकर हैरान रह जाते हैं। चढ़ाई पूरी करने के बाद एलेक्स इमारत के टॉप पर पहुंचते हैं और वहां से सेल्फी भी लेते हैं। ऊपर से दिखने वाला नजारा जितना खूबसूरत है, उतना ही डरावना भी।
वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “मुझे तो सिर्फ वीडियो देखकर ही पसीने आ गए।” वहीं कई लोग एलेक्स की हिम्मत और फिटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे। कुल मिलाकर, यह कारनामा एक बार फिर साबित करता है कि एलेक्स होन्नोल्ड क्यों दुनिया के सबसे खतरनाक क्लाइंबर माने जाते हैं।