डीपफेक वायरल पोस्ट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Aishwarya Rai AI Generated Video: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रैस ऐश्वर्या राय बच्चन का एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के साथ ऑपरेशन ‘सिंदूर’ में भारतीय लड़ाकू विमानों के नुकसान और जवानों की शहादत को लेकर सवाल पूछते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में ऐश्वर्या ने कहा- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहती हूं कि हमने पाकिस्तान से हुई जंग में क्यों 6 जेट, 4 राफेल, 2 S-400 सिस्टम, 300 जवान, कश्मार और राजस्थान सीमा बॉर्डर के अहम हिस्से खो दिए। फिल्म इंडस्ट्री कभी राजनिती में शामिल नहीं होती है लेकिन यह वो चिजें हैं, जो पूरा देश जानना चाहेगा। (अर्काइव)
India continues to evade the truth, as this incident proves again. A single clip of Aishwarya Rai questioning Modi shook their entire media. Instead of responding, they deleted the video. It reveals how insecure and hollow the system has become.pic.twitter.com/4DnLm3hGjR — Mughal Badshah of ❌ (@StylishHindu) November 21, 2025
पड़ताल में पाया गया कि यह वीडियो पूरी तरह फेक है और इसे AI तकनीक की मदद से बनाया गया है। दरअसल, इसका असली वीडियो श्री सत्य साई बाबा के जन्म शताब्दी समारोह का है, जिसमें ऐश्वर्या राय ने आध्यात्मिकता और मानवीय सेवा पर भाषण दिया था।
वायरल क्लिप में जो सवाल पूछा गया है, वह असली भाषण में कहीं भी नहीं है। यह वीडियो सबसे पहले ANI ने 19 नवंबर 2025 को अपलोड किया था, जिसमें अभिनेत्री के असली शब्द साफ सुने जा सकते हैं।
वायरल वीडियो की ऑडियो फाइल को अलग करके कई AI डिटेक्शन टूल्स पर जांच की, तो पता चला कि वायरल वीडियो की आवाज असली नहीं है, बल्कि AI से जनरेट की गई है।
इसी तरह Hive Moderation के AI कंटेंट डिटेक्शन टूल ने भी 91% संभावना बताई कि वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है। किसी भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट ने भी वायरल दावे को सही नहीं माना।
ये खबर भी पढ़ें : शादी वाले दिन हुआ दुल्हन का एक्सीडेंट, तो परिवार ने अस्पताल में ही कर दी शादी; वीडियो वायरल
पडताल से साफ है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। वहीं, वायरल वीडियो में एक्ट्रैस की आवाज असली नहीं बल्कि पूरी तरह AI जनरेटेड है। इसलिए किसी भी वीडियो पर यकीन करने से पहले उसकी सच्चाई जांचना जरूरी है।