वीडियो का स्क्रीनशॉट।
Agra Helmet Challan : ताजनगरी आगरा के गुलशन न. इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र बने हुए हैं। गुलशन पेशे से स्कूल संचालक हैं और पिछले कुछ दिनों से एक अनोखी वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, 26 नवंबर को ट्रैफिक पुलिस के कैमरों ने उनकी स्कॉडा कार का 1100 रुपये का चालान जारी किया। चालान में कारण यह बताया गया कि चालक ने हेलमेट नहीं पहना था, जबकि यह चालान कार से जुड़ा था, बाइक से नहीं।
इस अजीब गलती के बाद गुलशन ने मजाकिया और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने का रास्ता चुना। अब वह रोज़ कार चलाते समय हेलमेट पहनते हैं। चाहे सफर कुछ मिनटों का हो या लंबा, वह स्टीयरिंग पकड़ते ही हेलमेट कसे बिना नहीं निकलते।
गुलशन लोहामंडी के सिरकी मंडी क्षेत्र के रहने वाले हैं और वहीं एक स्कूल भी चलाते हैं। उनका कहना है कि चालान सही है या गलत, इस बहस में पड़ने से बेहतर है कि वे इस गलती को पुलिस के सामने व्यंग्यात्मक अंदाज में दिखाएं। उनका मानना है कि शांतिपूर्ण तरीके से व्यंग्य करना कभी-कभी किसी गलती की तरफ ध्यान दिलाने का सबसे प्रभावी तरीका होता है।
इस मामले पर डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने कहा कि चालान की जांच की जा रही है और अगर कोई गलती पाई जाती है तो उसे ठीक कर दिया जाएगा। पुलिस अभी घटना के कारण और तकनीकी त्रुटि की भी जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें : घर नहीं जा सके, पर पापा आ गए; रात 11 बजे स्टेशन पर खड़े पापा और बेटी की दो मिनट की मुलाकात का वीडियो
गुलशन का यह हटके विरोध सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सड़क पर चलते लोग उन्हें देखकर मुस्कुराते हैं, वीडियो बनाते हैं और मजे लेते हुए पूछते हैं- “कार में हेलमेट क्यों भाई?” इस पर गुलशन हमेशा मुस्कुराकर जवाब देते हैं- “पुलिस ने कहा है, तो पहनना पड़ेगा।”
लोग इसे ट्रैफिक सिस्टम की खामियों पर हल्का-फुल्का लेकिन असरदार कटाक्ष मान रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि व्यंग्य का यह तरीका बिना लड़ाई-झगड़े के संदेश देने का बेहतरीन तरीका है। कुल मिलाकर, यह पूरा मामला ट्रैफिक नियमों पर जागरूकता के साथ-साथ सोशल मीडिया पर हास्य और व्यंग्य का लोकप्रिय विषय बन गया है।