(कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : आजकल लोगों को एडवेंचर बहुत पसंद है। इस कारण से वे दुर्गम स्थानों पर जाने को तैयार रहते हैं जहाँ आमतौर पर कोई नहीं जाना चाहता है। हाल ही में एक शख्स अमेज़न के जंगल में पदयात्रा करने भी गया था। उन्होंने सोचा कि ये शिविर बहुत दिलचस्प होगा। लेकिन उसे नहीं पता था कि जंगल में लाखों कीड़े उसका इंतज़ार कर रहे हैं।
एक आदमी ने रात 2 बजे कैंप में एक वीडियो बनाया (तंबू में कीड़े मिले, वायरल वीडियो) जिसमें उसने कहा कि उसके तंबू पर चींटियों और कई तरह के कीड़ों ने हमला कर दिया। जिससे उसने कुछ ऐसा किया है। जिसकी उसे उम्मीद नहीं थी। इस वजह से वो सन्न रह गया!
वायरल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता पॉल रोसोली (@paulrosolie) एक अमेरिकी वाइल्डलाइफ कंजर्वेशनिस्ट और ऑथर हैं। मैं अक्सर जानवरों के बारे में वीडियो पोस्ट करता हूं। अगस्त में रिलीज हुआ उनका वीडियो वायरल हो गया । इस वीडियो में आप उन्हें अमेज़न के जंगल (Amazon स्पाइडर टेंट वीडियो) में डेरा डाले हुए देख सकते हैं। जैसे ही आदमी ने अपना तंबू लगाया और रात के लिए तैयार हुआ, उसे नहीं पता था कि उसका सामना सिकाडस, बीटल और सैकड़ों अन्य प्रजातियों के कीड़ों से होगा।
बता दें कि ये सभी कीड़े उनके टेंट में घुसने लगे और टेंट को काटने लगे। लीफ कटर कीड़ों ने तो टेंट को ऐसा काटा, उसमें बड़े-बड़े छेद कर के उसका नायलोन भी वापिस लेते गए। और छेद इतने बड़े थे कि पॉल उसमें अपना हाथ तक घुसा ले रहे थे। उनके चेहरे पर कीड़े बैठ जा रहे थे तो कुछ नाक में घुस जा रहे थे। सुबह होने में करीब 4 घंटे बाकी थे। पॉल ने कहा है कि टेंट के बाहर तो लाखों कीड़े हैं जो उन्हें नोचने-खसोटने के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा कि बस इन्हीं सब कारणों से लोग उनके काम को पसंद नहीं करेंगे। हलांकि इस वीडियो को 2.7 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।