वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब (सोर्स- सोशल मीडिया)
Child Drives Toy Car on Highway: इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस आधुनिक युग में कहीं भी, कभी भी और कुछ भी रोचक होता है तो वह तेजी से फैल जाता है। अब भारत के पड़ोसी देश चीन से एक ऐसा ही वीडियो खूब जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी अपने दांतों तले उंगली दबा लेने को मजबूर हो जाएंगे।
14 जुलाई को चीन के शेडोंग प्रांत के क़िंगदाओ से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया। जिसमें एक 2-3 साल का छोटा बच्चा हाइवे पर बड़ी-बड़ी कारों के बीच टॉय कार चलाता हुआ दिखाई दे रहा है और उसकी मां उसको पकड़ने के लिए बेतहाशा दौड़ लगाती हुई नजर आ रही है।
इस दौरान हाइवे पर चल रही तीन कारों के ड्राइवरों ने जल्दी से अपनी ख़तरे के चेतावनी वाली लाइट्स जला दीं और अपनी गति धीमी कर ली। इसके बाद वे बच्चे को ट्रैफ़िक से बचाने के लिए उसके तीन तरफ गाड़ियां चलाते रहे। जिसके चलते माँ को अपने बेटे तक पहुंचने और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए पर्याप्त समय मिल पाया।
इस घटना के एक चश्मदीद व्यक्ति झाओ ने कहा कि बच्चे ने सोचा कि यह एक खेल है। उसे बढ़िया ट्रैक मिल गया है और वह तेज़ी से गाड़ी चलाता रहा। लेकिन हाइवे पर चल रहे कार ड्राइवरों की सूझबूझ और तेजी से लिए गए एक्शन की वजह से एक गंभीर दुर्घटना टल गई। इसके लिए उन्होंने कार ड्राइवरों की तारीफ भी की।
यह भी पढ़ें: एक जगह, 3 घंटे और 10 बाइक सवार…, CCTV में कैद हुआ पुणे के हादसों का VIDEO
झाओ ने यह भी कहा कि बच्चा जिल गाँव का है वह एक राजमार्ग के बहुत पास है जहाँ से कई तेज़ गति से चलने वाली कारें और ट्रक गुज़रते हैं। इसी के चलते उन्होंने माता-पिता को इस बात की चेतावनी भी दी है कि वे अपने बच्चों पर कड़ी नज़र रखें ताकि ऐसी खतरनाक घटनाएं दोबारा न हों।
यह वीडियो जितना रोचक है उतना ही ज्ञानवर्द्धक भी है। जो यह सीख देता है कि अगर आपके भी घर में छोटे बच्चे हैं और घर सड़क या हाईवे के किनारे है तो आपको अधिक सतर्क रहने की ज़रूरत है। जिससे ऐसी किसी भी घटना से बचा जा सके।