नवभारत डेस्क: इस बार वन्यजीवों के बीच वन्यजीवों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) ने इस बार अपनी बैठक गिर अभयारण्य में करने की तैयारी की है। यह बैठक तीन मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी। बैठक में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यों के मुख्यमंत्री और बोर्ड से जुड़े वन्यजीव विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। बोर्ड की यह बैठक हर साल होने का प्रस्ताव है, लेकिन इस बार यह लंबे समय बाद होने जा रही है। पिछले कुछ सालों से बोर्ड का यह काम बोर्ड से जुड़ी स्थायी समिति देख रही थी। जिसके अध्यक्ष केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री होते हैं। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो देश में तेजी से बढ़ रही वन्यजीवों की आबादी के साथ उनका बेहतर प्रबंधन भी बड़ी चुनौती है। वहीं बैठक से पहले पीएम मोदी यहां जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाने वाले हैं।
नवभारत डेस्क: इस बार वन्यजीवों के बीच वन्यजीवों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) ने इस बार अपनी बैठक गिर अभयारण्य में करने की तैयारी की है। यह बैठक तीन मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी। बैठक में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यों के मुख्यमंत्री और बोर्ड से जुड़े वन्यजीव विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। बोर्ड की यह बैठक हर साल होने का प्रस्ताव है, लेकिन इस बार यह लंबे समय बाद होने जा रही है। पिछले कुछ सालों से बोर्ड का यह काम बोर्ड से जुड़ी स्थायी समिति देख रही थी। जिसके अध्यक्ष केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री होते हैं। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो देश में तेजी से बढ़ रही वन्यजीवों की आबादी के साथ उनका बेहतर प्रबंधन भी बड़ी चुनौती है। वहीं बैठक से पहले पीएम मोदी यहां जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाने वाले हैं।