Paracetamol Song From The Film Good Luck Jerry Released Janhvi Kapoor Looked Nervous
फिल्म ‘गुड लक जेरी’ का ‘पेरासिटामोल’ सॉन्ग हुआ रिलीज, घबराई नजर आई जान्हवी कपूर
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की आगामी फिल्म 'गुड लक जेरी' का एक और नया गाना 'पेरासिटामोल' रिलीज हो चुका है। इस वीडियो सॉन्ग में अभिनेत्री घबराई नजर आ रही है। इस गाने को जुबिन नौटियाल और पराग छाबड़ा ने गाया है। राज शेखर ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है और इसे कंपोज भी पराग छाबड़ा ने ही किया है। ये गाना जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। फिल्म 'गुड लक जेरी' का ट्रेलर बीते 14 जुलाई को रिलीज हुआ था। जो फैंस को काफी पसंद आया। वो इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित है। ये फिल्म तमिल फिल्म 'कोलामावु कोकिला' का रीमेक है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर के अलावा नीरज सूद, मीता वशिष्ठ, सुशांत सिंह और दीपक डोबरियाल भी अपने अहम किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।