नेता जितेंद्र आव्हाड का विवादित बयान
एनसीपी शरद गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड का सनातन धर्म को लेकर एक विवादित बयान सामने आया है। आव्हाड ने कहा कि सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद कर दिया। उन्होंने दावा किया कि सनातन धर्म नाम से कोई धर्म नहीं है और वे हिंदू धर्म के अनुयायी हैं। आव्हाड ने आरोप लगाया कि सनातन धर्म ने छत्रपति शिवाजी महाराज को राज्याभिषेक से वंचित रखा और छत्रपति संभाजी महाराज को बदनाम किया। जितेंद्र आव्हाड के बयान के बाद सियासी हंगामा मच गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद संबित पात्रा का कहना है कि सनातन धर्म का अर्थ है ‘जो सदा सर्वदा था, है और रहेगा,’ सत्य और शिव के प्रतीक के साथ जुड़ा हुआ है। जितेंद्र आव्हाड ने सत्य का अपमान किया, शिव का विरोध किया, और उस सुंदरता के विरुद्ध में बोला जिसमें सबके लिए सम्मान का भाव है। यदि किसी अन्य धर्म के प्रति ऐसा अभद्रता होती तो वह सहन नहीं की जाती।