Kitni Haseen Hogi Song From The Film Hit The First Case Released Rajkummar Rao And Sanya Malhotra Seen In A Romantic Style
फिल्म ‘हिट : द फर्स्ट केस’ का ‘कितनी हसीन होगी’ सॉन्ग हुआ रिलीज, रोमांटिक अंदाज में नजर आए राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की स्टारर आगामी फिल्म 'हिट- द फर्स्ट केस' का नया गाना 'कितनी हसीन होगी' रिलीज हो चुका है। इस वीडियो सॉन्ग में राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है। इस गाने को मिथुन और अरिजीत सिंह ने गाया है। सईद क़ादरी ने इस गाने को लिरिक्स दिया है और मिथुन ने इसे कंपोज किया है। ये गाना भूषण कुमार की टी-सीरीज पर रिलीज किया गया है। फिल्म 'हिट- द फर्स्ट केस' 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।