Karan Johar Asked Anil Kapoor The Secret Of His Youth You Will Be Shocked To Hear The Answer
करण जौहर ने अनिल कपूर से पूछा उनके जवान होने का राज, जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप
मुंबई : करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) के 11वें एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी हो गया है। इस एपिसोड के प्रोमो वीडियो में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और वरुण धवन नजर आ रहे हैं। जहां करण जौहर ने अनिल कपूर से सवाल करते हुए पूछा कि आपके हमेशा जवान दिखने के पीछे का राज क्या हैं। जिसपर अनिल कपूर ने जवाब देते हुए कहा, 'सेक्स, सेक्स, सेक्स' बाद में अनिल कपूर ने कहा कि ये सब स्क्रिप्टेड है। वहीं करण जौहर ने अगला सवाल वरुण धवन से करते हुए पूछा कि कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण में से किसके साथ काम करना चाहोगे। जिसपर वरुण धवन ने कहा कि मुझे हमेशा से कहा जाता है कि मैं किड्स की तरह दिखता हूं। करण जौहर के इस शो का नया एपिसोड इस गुरुवार को सुबह 12 बजे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। फैंस इस एपिसोड को देखने के लिए काफी उत्साहित है।