Decoupled Trailer Release R Madhavan And Surveen Chawla Will Be Seen Together For The First Time
‘डीकपल्ड’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, आर माधवन और सुरवीन चावला मिलकर बदलेंगे शादी की परिभाषा
'Decoupled' trailer release, R Madhavan and Surveen Chawla will be seen together for the first time: नेटफ्लिक्स की नई सीरीज ‘डीकपल्ड’ में मुख्य किरदार में आर माधवन और सुरवीन चावला नजर आएंगे। यह गुड़गांव के एक ऐसे दंपति की कहानी है, जो इस फैसले पर पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे हैं कि उन्हें एक साथ रहना चाहिए या रिश्ता तोड़ देना चाहिए। वेब सीरीज 17 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी। इसका निर्माण ‘बॉम्बे फेबल्स’ और ‘आंदोलन फिल्म्स’ के बैनर तले किया गया है। इसके निर्देशक हार्दिक मेहता हैं। माधवन इसमें एक उपन्यास लेखक आर्य और चावला उनकी पत्नी एवं सीईओ श्रुति के किरदार में नजर आएंगी। (bhasha)