वायु प्रदूषण को लेकर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने AAP पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में 10 साल आम आदमी पार्टी की सरकार रही उन्होंने प्रदूषण हटाने को लेकर कोई काम नहीं किया। हमारी सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण को कम करने को लेकर वो सारे कदम उठाए हैं। दिल्ली में बीते 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रदूषण घटाने पर कोई भी काम नहीं किया है। मौजूदा सरकार ने आवश्यक कदम उठाए हैं और केंद्र सरकार भी उसमें पूरा सहयोग दे रही है, लेकिन 10 साल की कमी को ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा। केंद्र और दिल्ली सरकार, दिल्ली के लोगों को स्वच्छ वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस अब लगभग समाप्ति के कगार पर है। कांग्रेस एक जमाने में राष्ट्रीय पार्टी थी, लेकिन उनकी नीतियों और एक परिवार की चाटुकारिता ने पार्टी को डुबो दिया है। कांग्रेस अब राष्ट्रीय स्तर से घटकर राज्य स्तर से भी निचले दर्जे की पार्टी हो गई है, क्योंकि उसे अब चुनाव लड़ने के लिए स्थानीय दलों के सहयोग की जरूरत है। कांग्रेस की यह मानसिकता ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ वाली है।
वायु प्रदूषण को लेकर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने AAP पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में 10 साल आम आदमी पार्टी की सरकार रही उन्होंने प्रदूषण हटाने को लेकर कोई काम नहीं किया। हमारी सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण को कम करने को लेकर वो सारे कदम उठाए हैं। दिल्ली में बीते 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रदूषण घटाने पर कोई भी काम नहीं किया है। मौजूदा सरकार ने आवश्यक कदम उठाए हैं और केंद्र सरकार भी उसमें पूरा सहयोग दे रही है, लेकिन 10 साल की कमी को ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा। केंद्र और दिल्ली सरकार, दिल्ली के लोगों को स्वच्छ वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस अब लगभग समाप्ति के कगार पर है। कांग्रेस एक जमाने में राष्ट्रीय पार्टी थी, लेकिन उनकी नीतियों और एक परिवार की चाटुकारिता ने पार्टी को डुबो दिया है। कांग्रेस अब राष्ट्रीय स्तर से घटकर राज्य स्तर से भी निचले दर्जे की पार्टी हो गई है, क्योंकि उसे अब चुनाव लड़ने के लिए स्थानीय दलों के सहयोग की जरूरत है। कांग्रेस की यह मानसिकता ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ वाली है।






