Akshara Singh Makeup Song Released The Actresss Performance In The Video
अक्षरा सिंह का ‘मेकअप’ सॉन्ग हुआ रिलीज, वीडियो में दिखा अभिनेत्री का जलवा
मुंबई : भोजपुरी (Bhojpuri) एक्ट्रेस (Actress) अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया गाना 'मेकअप' रिलीज हो चुका है। इस वीडियो सॉन्ग में अभिनेत्री का स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है। इस गाने को अक्षरा सिंह ने खुद गाया है। अजित मंडल ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है और अविनाश झा घुंघरू ने इस गाने को कंपोज किया है। ये वीडियो सॉन्ग वीवायआरएल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।