After The Trailer Of Attack A New Promo Came Out Jacqueline Fernandez Said Only One Week Left
‘अटैक’ फिल्म के ट्रेलर के बाद एक नया प्रोमो आया सामने, जैकलीन फर्नांडिस ने कहा केवल एक हफ्ते शेष
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के एक्शन (Action) हीरो (Actor) जॉन अब्राहम (John Abraham) की अभिनीत (Starring) फिल्म 'अटैक - पार्ट 1' का ट्रेलर देखने के बाद दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हो रहे है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत भी अपने मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इन्स्टाग्राम पर इस फिल्म के एक नए प्रोमो वीडियो शेयर किया है। जिसमें अभिनेता एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहे है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, 'केवल एक हफ्ते और है अटैक के लिए, अटैक - पार्ट 1 1 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।' उनके इस खबर ने दर्शकों में खलबली मचाकर रख दिया है।