
हिमाचल प्रदेश (सौ. फाइल फोटो )
नई दिल्ली : ठंड की शुरूआत होते ही ज्यादातर लोग स्नो फॉल देखने के लिए हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग करते हैं। हालांकि इस बार ऐसा हुआ है कि सर्दियां काफी जल्दी ही खत्म हो गई है। ऐसे में अगर आप स्नोफॉल का मजा लेना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि ये जगह जाकर आप अपनी ये इच्छा को पूरा कर सकते हैं। आप अपनी छुट्टियों को ऐसे प्लान कर सकते हैं कि आप गर्मियों में भी बर्फबारी का आनंद उठा सकते हैं।
आपको बता दें कि भारत के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली हैं। पिछले 2 दिनों से कई हिल स्टेशनों पर बर्फबारी का मौसम शुरू हो गया है, जिसके कारण आने वाले वीकेंड में इन जगहों पर फिर से टूरिस्ट की भीड़ देखने को मिल सकती है। ऐसे में हम आपको उन हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे है, जहां आप स्नोफॉल का मजा ले सकते हैं।
मार्च के महीने ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में बर्फबारी भी लगभग खत्म हो रही है। हालांकि मौसम ने पिछले 2 दिनों में अचानक से करवट ली है और कई जगहों पर स्नोफॉल शुरू हो गया है। अगर आप भी इस स्नोफॉल का मजा लेना चाहते हैं, तो आप कश्मीर के श्रीनगर जाने की योजना बना सकते हैं। पिछले मंगलवार से श्रीनगर के निचले इलाकों और गुलमर्ग के आसपास में बर्फबारी शुरू हुई है। इसके अलावा भी आप पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा में स्नोफॉल देखने के लिए मिल रही है। इसके अलावा शिमला और कुल्लू में भी भारी बारिश देखी जा रही है। लाहौल स्पीति किन्नौर में तो इतनी बर्फबारी हुई है कि कई रोड़ बंद हो गए हैं। ये बर्फबारी आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।
टूर एंड ट्रैवल्स से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है, तो हिल स्टेशन पर बर्फबारी देखने का प्लान बना सकते हैं। अचानक से मौसम बदलने के कारण पर्यटकों के लिए खुबसूरत नजारों का भरपूर मजा लिया जा सकता है। आप वीकेंड की छुट्टी की प्लानिंग कर सकते हैं। शुक्रवार की रात आप हिल स्टेशन की ओर जा सकते हैं। इसके बाद आप शनिवार और रविवार को पूरा दिन मनमोहक नजारों का आनंद से सकते हैं।






