पूर्व विधायक सुरेश राठौर के घर नोटिस चस्पा, फोटो- सोशल मीडिया
Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड से जुड़े ऑडियो-वीडियो और ब्लैकमेलिंग प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। बार-बार बुलाने के बावजूद थाने में पेश न होने पर पूर्व विधायक सुरेश राठौर के घर नोटिस चिपकाया गया है, जबकि अभिनेत्री उर्मिला सनावर की तलाश में दबिश जारी है।
अंकिता हत्याकांड से जुड़े इस विवादित ऑडियो-वीडियो प्रकरण में फरार चल रहे पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। देहरादून पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए राठौर के आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुरेश राठौर को अपना पक्ष रखने के लिए बार-बार थाने बुलाया गया था, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। किसी भी प्रकार का सहयोग न मिलने के कारण पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके घर पर यह नोटिस लगाया है, जिसमें उन्हें तुरंत थाने में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि यदि वे जल्द हाजिर नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ आगे की कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
अंकिता हत्याकांड मामले में आरोपी अभिनेत्री उर्मिला सनावर भी पुलिस की कार्रवाई से बचती नजर आ रही हैं। बहादराबाद, झबरेड़ा और ज्वालापुर पुलिस ने अलग-अलग उनके आवास पर नोटिस चिपकाए हैं, लेकिन वे अब तक पेश नहीं हुई हैं। उर्मिला के लगातार भूमिगत रहने के कारण पुलिस ने अब कोर्ट से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) हासिल कर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि इस गहमागहमी के बीच उर्मिला के फेसबुक अकाउंट से एक हस्तलिखित पत्र जारी हुआ है, जो देहरादून एसएसपी के नाम लिखा गया है और उसमें उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।
यह भी पढ़ें: जरूरतमंदों के लिए उनका काम सराहनीय, सावित्रीबाई फुले जयंती पर PM मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
वर्तमान में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर दोनों ही पुलिस की पहुंच से बाहर हैं और भूमिगत बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि नोटिस की समय-सीमा समाप्त होने के बाद यदि संबंधित लोग पेश नहीं होते हैं, तो उनकी संपत्तियों की कुर्की या अन्य कठोर कदम उठाए जा सकते हैं। फिलहाल पुलिस की विशेष टीमें दोनों की तलाश में राज्य के विभिन्न संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं।