अपर्णा यादव (डिजाइन फोटो)
लखनऊ: बीते दो दिनों में उत्तर प्रदेश की सियासत में एक नई हलचल देखने को मिल रही है। सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव पार्टी से नाराज बताई जा रही हैं। चर्चा तो यह भी है कि उनकी शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात भी हुई है। इस मुलाकात ने सूबे के सियासी गलियारों में अटकलों का गुबार छोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि अपर्णा यादव घर वापसी करने वाली हैं।
उत्तर प्रदेश में महिला आयोग की उपाध्यक्ष नियुक्त की गईं भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव गुरुवार को दिल्ली पहुंचीं। महिला आयोग की उपाध्यक्ष नियुक्त की गईं स्व. मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव इस जिम्मेदारी से नाखुश बताई जा रही हैं। दावा है कि वह दिल्ली में शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगी और अपनी बात रखेंगी। जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें:- योगी के मंत्री को चढ़ा कुर्सी का नशा, पत्रकार को बताया दो कौड़ी का आदमी, वायरल हुआ बहस का वीडियो
इससे पहले सूत्रों ने दावा किया था कि अपर्णा ने शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक अपर्णा फिर से सपा में शामिल होना चाहती हैं। अपर्णा साल 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं। इससे पहले वह सपा में थीं और विधानसभा चुनाव भी लड़ी थीं, हालांकि वह रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं।
कहा जा रहा है कि अपर्णा ने भले ही समाजवादी कुनबे से नाराज होकर भाजपा का दामन थाम लिया था लेकिन उन्होंने वापसी के दरवाजे कभी बंद नहीं किए। उन्होंने जब से सपा छोड़ी है तब से यादव परिवार और खासकर डिंपल और अखिलेश के खिलाफ बोलने से बचती रही हैं, तब से भाजपा ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी है। हालांकि, यूपी भाजपा प्रमुख का कहना है कि हम उनसे अपने परिवार के खिलाफ बोलने की उम्मीद नहीं करते हैं। हम सामाजिक समरसता वाली राजनीतिक पार्टी हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट न मिलना, अब नाराजगी, चाचा शिवपाल से मुलाकात और अखिलेश डिंपल के खिलाफ खुलकर न बोलने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह एक बार फिर से समाजवादी पार्टी परिवार में शामिल हो जाएंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह अटकलें किस हद तक सही साबित होती हैं।
यह भी पढ़ें:- ‘जुबानी बुलडोजर’ लेकर एक दूसरे को नेस्तनाबूद करने निकले योगी-अखिलेश, जानिए क्या है पूरा मामला?