फोटो सोर्स - एक्स
लखनऊ : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के हुए पहलगाम हमले के जवाबी कार्रवाई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन हमला करने का कोशिश किया, जिसे भारतीय सेना ने करारा जवाब देते हुए हवा में ही सारे ड्रोन्स को मार गिराए।
फिर दोनों देशों को बीच सीजफायर पर बात बनी। फिलहाल, सीजफायर होने के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव का माहौल खत्म हो गया है। चीजें सामान्य रूप से पटरी पर आने लगी हैं। इस बीच अब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नेताओं का सियासी वॉर शुरू हो गया है। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं नेप प्रदर्शन किया है।
दरअसल, भदोही जनपद में AAP के कार्यकर्ता बैनर लिए नजर आए। बैनर में लिखा हुआ था कि इस बार PoK को वापस भारत में शामिल करने का शानदार मौका था लेकिन PM मोदी ने अमेरिका के कहने पर सीजफायर करके वो मौका गंवा दिया। मोदी सरकार के इस फैसले के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं ने भदोही जनपद में किया प्रदर्शन किया है।
POK का छोड़ा मौक़ा, मोदी का देश को धोखा‼️
इस बार POK को वापस भारत में शामिल करने का शानदार मौका था लेकिन PM मोदी ने अमेरिका के कहने पर सीजफायर करके वो मौका गंवा दिया।
मोदी सरकार के इस फ़ैसले के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं ने बस्ती जनपद में किया प्रदर्शन।#मोदी_कायर_है pic.twitter.com/iOnYTPwfFt
— AAP Basti Mandal (@AAPBastiMandal) May 17, 2025
‘ऑपरेशन सिंदूर से पॉलिटिकल माइलेज लेना चाहते हैं पीएम मोदी’, कांग्रेस के इस सवाल से बवाल होना तय
आतंकी फंडिंग में जुटा पाकिस्तान? IMF की मदद भी सवालों के घेरे में, राजनाथ सिंह का बड़ा बयान
जातीय जनगणना पर सियासी तकरार, बिहार चुनाव 2025 में कौन बनेगा किंगमेकर?
वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ऑपरेशन सिंदूर से पॉलिटिकल माइलेज यानी राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर सवाल उठाते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री ने 25 मई को केवल एनडीए मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है ताकि ऑपरेशन सिंदूर से राजनीतिक फायदा उठाया जा सके। लेकिन अब वे चाहते हैं कि सभी दलों के सांसद विदेश जाकर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ भारत की स्थिति स्पष्ट करें।”