यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ। इमेज-सोशल मीडिया।
Vande Mataram Compulsory in UP Schools: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के के सभी स्कूलों में वंदे मातरम् अनिवार्य करने की घोषणा कर दी है। आज यानी 10 नवंबर को गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के हर स्कूल में वंदे मातरम् राष्ट्रगीत को अनिवार्य करेंगे।
सीएम ने कहा कि यह वही लोग हैं, जो लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती में शामिल नहीं होते, पर जिन्ना को सम्मान देने का कार्यक्रम में शामिल होते हैं। वंदे मातरम् के विरोध का औचित्य ही नहीं है। वंदे मातरम् का इस तरह का विरोध देश् के विभाजन का दुर्भाग्यपूर्ण कारण बना था।
इस दौरान योगी ने कहा कि जयंती के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एकता कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर सरदार पटेल की जयंती हुए। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो 31 अक्टूबर की तिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का ऐलान लिया। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि 403 विधानसभा क्षेत्रों में एकता यात्रा का आरंभ हो रहा है। वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। एकता-अखंडता को कमजोर करने वाले ताकतों को ढूंढ़ना होगा। उनके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी, ताकि फिर कोई जिन्ना ना पैदा हो सके।
सीएम ने यह भी कहा कि पूरा देश भारत मां के महान सपूत सरदार वल्लभ भाई पटेल की 15वीं जयंती को मना रहा। आजादी बाद हमारे सेनानियों को सम्मान दे सकें, ये अटल बिहारी बाजपेयी के समय में हो सका था। ये कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता के कारक बने हैं।
यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचारियों पर चला सीएम योगी का चाबुक, नप गए समाज कल्याण विभाग के 5 अफसर
सीएम ने कहा कि गुजरात में सबसे बड़ा सरदार सरोवर डैम बनाया गया। आज वह देश-दुनिया के टूरिज्म के रूप में स्थापित हो चुका है। गुजरात में सरदार सरोवर तट पर दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा लगी है। वह पूरे देश को गौरव का अहसास करा रहा। यूनिटी ऑफ स्टेचू दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा केवड़िया में बनी है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और प्रतिबद्धता का नतीजा है। सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने सरदार पटेल को भारत रत्न का सम्मान दिलाया।