यूपी और ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू साइन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में व्यापक बदलाव आने वाला है। दरअसल अब उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के जैसे प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य सरकार और ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के बीच इसे लेकर एक समझौते (mou) पर हस्ताक्षर भी किया गया है। यह समझौता यूपी के बेसिक, माध्यमिक, और उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों और पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए रिसर्च, ट्रेनिंग और तकनीकी सहयोग के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को और बढ़ाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा को केवल डिग्री हासिल करने का माध्यम नहीं, बल्कि राज्य के संपूर्म विकास का हिस्सा मानती है। यह समझौता राज्य के शिक्षा तंत्र में वैश्विक दृष्टिकोण का समावेश करेगी और युवाओं को विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होगी। यह शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए बड़ी पहल होगी।
सीएम योगी ने कहा कि मोनाश यूनिवर्सिटी के साथ यह समझौता शिक्षा के वैश्विक मानकों की ओर एक और बड़ा कदम है। उत्तर प्रदेश को ‘ज्ञान की राजधानी’ बनाने की दिशा में सरकार प्रयासरत है। इस प्रकार के समझौते शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार के साथ राज्य को वैश्विक शिक्षा मानचित्र पर आगे ले जाने में सहयोगी होंगे।
प्रदेश में शिक्षकों और छात्रों को प्रशिक्षण, तकनीकी सहयोग और पाठ्यक्रम विकास में मोनाश यूनिवर्सिटी सहयोग देगी। शिक्षक प्रशिक्षण में कुछ सीखेंगे तो छात्रों को इससे लाभ होगा। उन्हें रिसर्च वर्क में काफी लाभ मिल सकेगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।
यूपी सरकार में होगा बड़ा बदलाव! लखनऊ में हलचल तेज, राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम योगी
दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर और वर्तमान में मोनाश यूनिवर्सिटी से संबद्ध प्रो. मनीषा ने बताया कि मोनाश में प्रतिवर्ष लगभग 30,000 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है, जिनमें अफगानिस्तान और म्यांमार जैसे युद्धग्रस्त देशों के शिक्षक भी शामिल हैं। अब यूपी के शिक्षकों को भी उसी प्रकार का प्रशिक्षण मिल सकेगा। इससे उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार आएगा।