कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को देर रात लखनऊ स्थित उनके आवास पर नजरबंद कर दिया
PM Modi Kashi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ी हलचल देखने को मिली है। पीएम मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा करने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को देर रात लखनऊ स्थित उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया। इस आकस्मिक कार्रवाई ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है, और प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लखनऊ से लेकर वाराणसी तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बता दें कि राहुल जब रायबरेली पहुंचे तो भाजपा के नेताओं के द्वारा उनका विरोध किया गया था इसी के बाद कांग्रेस की तरफ से ऐसा कहा जा रहा था कि पीएम मोदी के काशी विजिट के दौरान उनका विरोध किया जाएगा। इसी सिलसिले के बाद कांग्रेस नेता को हाउस अरेस्ट किया गया है।
यह पूरा घटनाक्रम कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन की प्रतिक्रिया के रूप में सामने आया है। बुधवार को जब राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे, तो राज्य सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनके काफिले का विरोध किया था। इसी घटना से नाराज होकर अजय राय ने प्रधानमंत्री मोदी के गुरुवार को होने वाले काशी दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने यह एक्शन लिया।
पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबाना — ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा,ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा।
कांग्रेस का हर बब्बर शेर कार्यकर्ता गली-गली,गांव गांव से विरोध करेगा और आवाज़ देगा —
“मोदी, वोट चोरी बंद करो!” ✊🇮🇳📍लखनऊ pic.twitter.com/Hy0q4MAkOI
— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) September 10, 2025
यह राजनीतिक टकराव सिर्फ विरोध प्रदर्शन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे लोकसभा चुनावों के दौरान लगे “वोट चोरी” के आरोप भी एक बड़ी वजह हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार भाजपा पर चुनावों में गड़बड़ी का आरोप लगाते रहे हैं। वहीं, बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के बाद से भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। रायबरेली में हुआ विरोध प्रदर्शन भी इसी सिलसिले की एक कड़ी माना जा रहा था, जिसका जवाब देने के लिए अजय राय ने वाराणसी में मोर्चा खोलने की तैयारी की थी।
यह भी पढ़ें: गरीबों से करोड़ों के गिफ्ट! जमीन के बदले जॉब मामले में लालू और लाल दोनों की मुश्किलें बढ़ी
उधर रायबरेली में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। अपने सांसद राहुल गांधी के काफिले को रोकने और विरोध प्रदर्शन किए जाने से नाराज कांग्रेसियों ने गुरुवार को प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पुतला दहन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे सांसद की सुरक्षा में एक बड़ी चूक करार दिया। पुतला फूंकने वालों में जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव, शीतांशु मौर्य, अमीन पठान, अतुल शर्मा, अभिषेक मौर्या, शुभ कुमार, शिवा मौर्या, रमा शंकर और बृजेश कुमार जैसे कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रशासन ने पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखी है।