बिजली मंत्री के कार्यक्रम में ही बत्ती गुल- देखें VIDEO
मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम के दौरान बिजली कट गई। बिजली कटने से नाराज मंत्री ने तत्काल कार्रवाई की और उपखंड अधिकारी और जेई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। एके शर्मा ने अधिशासी अभियंता को आरोप पत्र भी जारी किया है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है।
जानकारी के लिए बता दें कि ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बुधवार को जिले में एक कार्यक्रम था। जिसको लेकर विभाग ने प्रोटोकॉल भी जारी कर दिया था। सुरक्षा और बाकि व्यवस्था दुरूस्त करने की बात अधिकारियों ने कही थी। तय कार्यक्रम के अनुसार ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मऊ के हनुमान घाट मोहल्ला हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर पहुंचे तथा जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार के 8 साल के दौरान किए गए विकास कार्यों को भी गिनाने लगे।
एके शर्मा योगी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को गिना रहे थे तथा इसी बीच बिजली गुल हो गई। जिसक वजह से उन्हें मोबाइल की रोशनी में पूरे कार्यक्रम को संबोधित करना पड़ा। बिजली गुल होने से अधिकारी भौचक्के रह गए। उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और बिजली आपूर्ति बहाल कराई। चंद घंटे के अंदर बुधवार की शाम इस बड़ी लापरवाही को लेकर कार्यवाही प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा दी गई।
यूपी के ऊर्जा मंत्री के गृह जनपद में कार्यक्रम के दौरान अचानक बिजली कट गई…मोबाइल की रोशनी में जूते पहने… SDO-JE सस्पेंड… बैकग्राउंड में एक कलाकार गाना गा रहा है- जीना इसी का नाम है…
.
.
.#Mau #Aksharma #UttarPradesh #UttarPadeshNews pic.twitter.com/9ildGCRIgw — Aman Upadhyay (@amansupadhyay) March 27, 2025
नीलम फैक्ट्री रोड पर स्थित कंबाइंड हॉस्पिटल के पास गुरुवार को राम कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई थी। पुलिस द्वारा बिना अनुमति यात्रा निकालने की बात कहकर इसको रोकने का प्रयास किया था। यात्रा में लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर सिर पर रामचरित्र मानस लेकर चल रहे थे।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उनका कहना था कि उन्होंने परमिशन ली हुई है। इसको लेकर पुलिस से पहले तीखी नोकझोंक और फिर धक्का-मुक्की हो गई थी। इस दौरान गिरने से विधायक के कपड़े फट गए थे। इसके बाद ही विधायक ने पुलिस कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी पर गंभीर आरोप लगाए थे तथा प्रदेश सरकार पर तीखी टिप्पणी की थी।