हापुड़ हादसा
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक दुखद घटना हुई है। एक सड़क हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बुलंदशहर-हापुड़ रोड हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, इस बाइक पर चार बच्चे और एक व्यक्ति सवार थे। ये हादसा उस वक्त हुआ जब दानिश नाम का व्यक्ति अपनी दो बेटियों, एक भतीजे तथा एक पड़ोसी बच्चे के साथ स्विमिंग पूल से नहाकर वापस घर लौट रहा था। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफीकनगर, मजीदपुरा के रहने वाले 36 वर्षीय दानिश अपनी दो बेटियों महिरा (उम्र 6 वर्ष), समायरा (उम्र 5 वर्ष) और अपने भाई के दो बच्चों बेटे समर (उम्र 8 वर्ष) व पड़ोसी बच्ची माहिरा (उम्र 8 वर्ष) को लेकर मुरशदपुर स्थित स्विमिंग पूल में नहाने गया था। लौटते वक्त दानिश चारों बच्चों को एक ही बाइक पर बैठाकर घर आ रहा था।
जैसे ही दानिश की बाइक बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर पर पड़ाव के पास पहुंची, वहीं एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। इसके बाद दानिश और चारों बच्चे इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।
छतरपुर में किसान की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, नग्न अवस्था में मिला शव
आनन-फानन में पुलिस ने इस घटना में घायल हुए चारों बच्चों और दानिश को इलाज के लिए तत्काल हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही दानिश तथा बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। जैसे ही उनको सभी के मृत होने की जानकारी मिली, परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।