उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार को प्रशासन ने मधपुर गांव स्थित उसकी आलीशान हवेली पर बुलडोजर चलाकर बड़ा एक्शन लिया। करीब 3 बीघे में फैली इस कोठी को गिराने के लिए एक साथ 9 बुलडोजर लगाए गए। जानकारी के अनुसार, इस कोठी में बने 20 कमरों और 40 फीट के विशाल हॉल को ढहा दिया गया। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, कोठी में कुल 70 से अधिक कमरे और कई बड़े हॉल हैं, जिनमें से 40 कमरों वाले हिस्से को अवैध घोषित किया गया है। बुधवार सुबह 10 बजे से फिर से अवैध हिस्सों को गिराने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि छांगुर बाबा को ऐसी सजा दी जाएगी जिसे समाज लंबे समय तक याद रखेगा।
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार को प्रशासन ने मधपुर गांव स्थित उसकी आलीशान हवेली पर बुलडोजर चलाकर बड़ा एक्शन लिया। करीब 3 बीघे में फैली इस कोठी को गिराने के लिए एक साथ 9 बुलडोजर लगाए गए। जानकारी के अनुसार, इस कोठी में बने 20 कमरों और 40 फीट के विशाल हॉल को ढहा दिया गया। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, कोठी में कुल 70 से अधिक कमरे और कई बड़े हॉल हैं, जिनमें से 40 कमरों वाले हिस्से को अवैध घोषित किया गया है। बुधवार सुबह 10 बजे से फिर से अवैध हिस्सों को गिराने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि छांगुर बाबा को ऐसी सजा दी जाएगी जिसे समाज लंबे समय तक याद रखेगा।