गाजियाबाद में रोड शो के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम एक रोड शो किया। जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अलीगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद योगी आदित्यनाथ विमान के जरिए हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद सीएम का काफिला विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा। इस दौरान खुली गाड़ी में योगी के साथ भाजपा उम्मीदवार संजीव शर्मा भी मौजूद रहे। रोड शो के दौरान काफी भीड़ देखने को मिली। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और योगी जी जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए।
सीएम योगी ने शहर के चाणक्य चौके से प्रताप विहार स्थित डीएवी चौक तक करीब 1.2 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो के दौरान सीएम योगी का 100 से अधिक जगहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शाम करीब 5:30 बजे सीएम योगी का रोड शो चाणक्य चौक से शुरू हुआ जो कि करीब 6 बजे डीएवी चौक पर समाप्त हुआ। रोड शो के दौरान भगवा रंग के रथ पर मुख्यमंत्री योगी सवार दिखाई दिए। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के बाएं तरफ गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग और दाएं तरफ भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा खड़े दिखाई दिए।
सीएम के साथ भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा और स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप भी दिखाई दिए। सीएम के वाहन के आगे स्थानीय जनपद में भी और आरएलडी के नेता भी रोड शो के दौरान चलते हुए नजर आए। बता दें कि गाजियाबाद के सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के लिए सीएम योगी चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।
गाजियाबाद विधान सभा क्षेत्र की रामभक्त और राष्ट्रभक्त जनता भाजपा की विकासवादी नीतियों के साथ है। यह भव्य रोड शो यहां भाजपा की प्रचण्ड विजय सुनिश्चित कर रहा है। pic.twitter.com/J8OSESYn7j — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2024
सीएम योगी के रोड शो के दौरान हर तरफ लोगों का भारी हुजूम दिखाई दिया। रथ नजदीक पहुंचने पर लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाकर सीएम योगी का अभिवादन किया। सीएम योगी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के दौरान सीएम योगी विक्ट्री का साइन दिखाते हुए भी नजर आए।
उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है। इन 9 सीटों में गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट भी शामिल है। इस सीट को भाजपा का गढ़ कहा जाता है। उपचुनाव के दौरान गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट जहां एक तरफ भाजपा के लिए नाक की बात बन गई है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी राजनीतिक पार्टियों उपचुनाव को मौके के रूप में देख रही हैं। चुनाव के दौरान सीएम योगी का दूसरी बार गाजियाबाद आना चुनावी माहौल को गरमाने का काम किया है।