अखिलेश यादव के साथ सपा विधायक इकबाल महमूद (Image- Social Media)
Iqbal Mahmood on Kawad Yatra: यूपी में समाजवादी पार्टी कांवड़ यात्रा के दौरान हुई मारपीट को लेकर सरकार पर सवाल उठा रही है। इसको लेकर सपा विधायक इकबाल महमूद ने एक चैनल से बातचीत में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसको आस्था का पर्व बताते हुए कहा कि इसमें शिवभक्तों से अधिक गुंडे भरे हुए हैं। साथ ही सपा विधायक इकबाल महमूद ने उन यात्रियों को सलाह भी दी।
सपा नेता ने कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश में हम कांवड़ यात्रा के लिए अलग तरह के इंतजाम करेंगे। उन्होंने इस दौरान सरकार पर भी कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ऐसे काम से आप नर्क में जाएंगे
सपा विधायक इकबाल महमूद ने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा कि ‘वह कांवड़ यात्रा कर रहे हैं ये उनका धर्म है, वो अपने धर्म का पालन कर रहे हैं जो शिव भक्त हैं वह जा रहे हैं।’ इकबाल महमूद ने आगे कहा कि इसमें शिवभक्तों की संख्या कम और गुंडे मवालियों की संख्या अधिक है। यह रास्तों पर बदमाशी और बतमीजी कर रहे हैं।
साथ ही इकबाल महमूद ने 2027 के चुनाव को लेकर अखिलेश यादव का प्लान बताया। सरपा विधायक ने बताया कि 2027 में जब हमारी सरकार बनेगी तब इन भक्तों के लिए अलग से व्यवस्था कर दिया जाएगा। इससे किसी भी रास्ते को बंद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इकबाल महमूद ने आगे कहा कि यह लोग गुंडई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि न्यूज देखकर पता चलता है कि यह कितना बवाल कर रहे हैं। मुजफ्फरनगर में सबसे अधिक इस तरह के मामले देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ने वाले बच्चों की गाड़ी पर हमला किया गया।
यह भी पढ़ें- आज से शुरू होगा ‘संसद संग्राम’, ऑपरेशन सिंदूर-ट्रंप के दावे और SIR पर होगी जंग!
सपा विधायक ने कहा कि हल्की सी कोई गाड़ी उनको छू जा रही है तो वह मारपीट करने लगते हैं। आप अच्छे काम के लिए जा रहे हैं, ऐसी हरकतें नहीं करनी चाहिए। इकबाल महमूद ने यह भी कहा कि इस तरह की हरकतें करने से आप नर्क में जाएंगे। इन सब से हिंदुस्तान की तहजीब खत्म हो रही है।