वायरल हो रहे इस वीडियो में सपा प्रमुख ने अनिरुद्धाचार्य से कहा था कि दोनों के रास्ते अलग-अलग हैं। अब इसको लेकर अनिरुद्धाचार्य ने अखिलेश पर तंज किया है। कथावाचकने कहा है कि राजा अगर प्रजा के प्रति द्वेष रखेगा तो देश की सेवा कैसे कर पाएगा। अनिरुद्धाचार्य ने व्यंग कसते हुए कहा, “सोचिए वो नेता पूर्व सीएम रह चुके हैं। मुझसे कहते हैं कि आपका रास्ता अलग, मेरा रास्ता अलग, क्योंकि मैंने उनके पूछे प्रश्न का उत्तर उनके मन के मुताबिक नहीं दिया। जब राजाओं के अंदर इस तरह का द्वेष है। तो इन राजाओं से इस देश की कैसी सेवा करेंगे। इनके भीतर तो प्रजा के प्रति नफरत है।”
यह भी पढ़ें: ‘तेजस्वी का आरोप भ्रामक’, दरभंगा के वीडियो पर चुनाव आयोग का जवाब
वायरल हो रहे इस वीडियो में सपा प्रमुख ने अनिरुद्धाचार्य से कहा था कि दोनों के रास्ते अलग-अलग हैं। अब इसको लेकर अनिरुद्धाचार्य ने अखिलेश पर तंज किया है। कथावाचकने कहा है कि राजा अगर प्रजा के प्रति द्वेष रखेगा तो देश की सेवा कैसे कर पाएगा। अनिरुद्धाचार्य ने व्यंग कसते हुए कहा, “सोचिए वो नेता पूर्व सीएम रह चुके हैं। मुझसे कहते हैं कि आपका रास्ता अलग, मेरा रास्ता अलग, क्योंकि मैंने उनके पूछे प्रश्न का उत्तर उनके मन के मुताबिक नहीं दिया। जब राजाओं के अंदर इस तरह का द्वेष है। तो इन राजाओं से इस देश की कैसी सेवा करेंगे। इनके भीतर तो प्रजा के प्रति नफरत है।”
यह भी पढ़ें: ‘तेजस्वी का आरोप भ्रामक’, दरभंगा के वीडियो पर चुनाव आयोग का जवाब