
एमएस धोनी (सोर्स- सोशल मीडिया)
MS Dhoni Didn’t Post On Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में हुई बर्बरता को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। क्रिकेट जगत भी स्तब्ध है, लगभग सभी दिग्गज क्रिकेटरों ने हमले की निंदा की है। लेकिन, भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है, आखिर वो हैं कहां? मानद लेफ्टिनेंट कर्नल और करोड़ों दिलों के हीरो थाला अब तक पहलगाम में हुए आतंकी हमले में चुप्पी साधे क्यों बैठे हैं?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, हर कोई इस दर्दनाक घटना पर चर्चा कर रहा है। क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने पोस्ट कर मरने वालों को श्रद्धांजलि दी है और उनके परिवार के लिए प्रार्थना की है। लेकिन, अभी भी लोगों को धोनी के पोस्ट का इंतजार है, जो अभी तक इस मामले पर चुप बैठे हुए हैं।
धोनी को भारतीय सेना की तरफ से मानद लेफ्टिनेंट कर्नल का ओहदा मिला है। जिससे लोगों के दिल में उनके लिए और भी रिस्पेक्ट बढ़ गई थी, लेकिन अब उनके ही फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं कि पहलगाम में हुए हमले में अब तक वह चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? थाला की खामोशी फैंस को परेशान करने लगी है।
धोनी की पहलगाम हमले में खामोशी ने लोगों को उन्हें ट्रोल करने का मौका दे दिया है। उनकी चुप्पी जहां उनके फैंस को परेशान कर रही है, तो वहीं उनके हेटर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोगों के सवाल है कि वह अभी तक इस मामले पर बोले क्यों नहीं हैं?
Dhoni can write paragraphs on Ambani’s wedding but cldnt write two lines on Pahalgam Attack 💔 Meanwhile Virat Kohli who doesn’t post anything in social media came online just to condemn on this heinous attack pic.twitter.com/C0VYGFjowF — Ayush (@yush_18) April 23, 2025
इतना ही नहीं, लोग तो अब धोनी के सेना की पोजिशन मिलने पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। कई फैंस ने तो ये भी पूछ लिया है कि धोनी ने सेना की वर्दी केवल फोटो लेने के लिए पहनी थी या उनकी कोई जिम्मेदारी भी है? धोनी को पहलगाम पर चुप्पी साधने की वजह से सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
🗣️”MS Dhoni didn’t put a single social media story” Now show me a picture of you or your idol Patrolling in the terrorist zone of Kashmir, Guard duty and doing terrorist operations as a back end officer. pic.twitter.com/JHNRSTj11x — MΛX 🎭 (@maxunwell1) April 23, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि 2019 में महेंद्र सिंह धोनी ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के साथ दो हफ्तों की ट्रेनिंग की। उन्हें 106वीं पैरा टेरिटोरियल आर्मी बटालियन में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि मिली है। 31 जुलाई से 15 अगस्त तक उन्होंने उरी और अनंतनाग जैसे संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी की। इस दौरान वे AK-47 राइफल के साथ पूरी तरह तैनात रहे।
गौरतलब है कि फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं। वह इस समय चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। इस टीम की हालत काफी खराब है और वह लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अंक तालिका में सीएसके 10वें स्थान पर है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई है। हैरानी की बात ये है कि आकंतियों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया। पर्यटकों से उन्होंने उनका मजहब पूछा और हिन्दूओं को मौत के घाट उतार दिया।






