सीओ अनुज चौधरी (सोर्स- सोशल मीडिया)
लखनऊ: पिछले साल 24 नवंबर को संभल में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद इस साल होली के दौरान अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला कर दिया गया है। उन्हें संभल सर्किल से हटाकर चंदौसी सर्किल में तैनात किया गया है। हालांकि यह सर्किल भी संभल जिले का ही हिस्सा है। अब सहायक पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलोक भाटी संभल सर्किल की कमान संभालेंगे।
बताया जा रहा है कि कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने और स्थानीय संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है। हालांकि इस संबंध में पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। संभल सीओ अनुज चौधरी के अलावा कुछ अन्य अफसरों का भी तबादला किया गया है।
बहजोई सर्किल में तैनात सर्किल ऑफिसर डॉ. प्रदीप कुमार सिंह को वहां से हटाकर सीओ ट्रैफिक बनाया गया है। अभी तक सीओ ट्रैफिक रहे संतोष कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वह यूपी डायल-112 के भी प्रभारी रहेंगे। इसके साथ ही चंदौसी में तैनात क्षेत्राधिकारी आलोक सिद्धू को बहजोई सर्किल का सीओ बनाया गया है।
Breaking News
संभल के CO अनुज चौधरी का हुआ तबादला
सँभल से हटाकर चंदौसी भेजे गये।
इनकी जगह आलोक भाटी को लगाया CO संभल
होली रमजान और संभल जामा मस्जिद को लेकर आये थे चर्चा में #sambhal #BamBam #TikTok #UttarPradesh #India pic.twitter.com/Kmf1HsUJ1m
— Jaswant Singh (@jaswantdayma15) May 3, 2025
बीती होली के दौरान सीओ अनुज चौधरी को लेकर अचानक कई विवाद उठने लगे थे। सीओ का नाम पहली बार तब चर्चा में आया था, जब उन्होंने होली और शुक्रवार के अवसर पर आयोजित शांति समिति की बैठक में कहा था कि होली साल में एक बार आती है और जुमा 52 बार आता है। अगर कोई रंगों से परहेज करता है तो उसे घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।
उत्तर प्रदेश से संबंधित अन्य सभी ताज़ातरीन ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अनुज चौधरी ने होली के बाद ईद को लेकर भी एक विवादित बयान दिया था। तब उन्होंने कहा था अगर ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी। उनके दोनों ही बयानों को लेकर उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी जमकर सियासत हुई थी।