आगरा में करणी सेना का हंगामा
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में करणी सेना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। संगठन की ओर से राणा सांगा की जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए हैं। सभा चल ही रही थी कि कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की एक टुकड़ी पहुंच गई जिसके बाद कार्यकर्ता और नेता भड़क गए। उन्होंने पुलिस का विरोध जताते हुए हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया।
शनिवार को करणी सेना का रक्त स्वाभिमान सम्मेलन हो रहा था तभी पुलिस की मौजूदगी उन्हें अखर गई। कार्यक्रम के दौरान करणी सेना के सदस्यों में उबाल आ गया और वे पुलिस प्रशासन के आयोजन स्थल पर आने से भड़क गए। इस दौरान सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ भी कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे।
कार्यकर्ताओं ने लहराईं तलवारें तो वापस लौटी पुलिस
आगरा में आयोजित करणी सेना के कार्यक्रम में पुलिस के पहुंचने पर कार्यकर्ता भड़क गए थे। उनका कहना था कि संगठन के कार्यक्रम में पुलिस फोर्स क्यों भेजी गई है। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए तलवारें निकाल लीं। वे तलवारें और लाठियां निकालकर लहराते हुए पुलिस का विरोध करने लगे। यह देख पुलिस कार्यक्रम स्थल से उल्टे पांव लौट गई। एडिशनल कमिश्नर के साथ अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। कार्यक्रम में तीन लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए पुलिस एहतियातन पहुंची थी लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
करणी सेना ने दी थी चेतावनी
करणी सेना ने एक दिन पहले ही सपा सांसद सुमन को चेतावनी दी है कि यदि राणा सांगा पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर वह माफी नहीं मांगते हैं तो संगठन के कार्यकर्ता उनके घर की तरफ कूच करेंगे। भारत के वीर सपूतों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। करणी सेना की चेतावनी के बाद से जिला प्रशासन और योगी सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और फोर्स तैनात कर दी है।