यूपीईएसएससी (सौ. सोशल मीडिया )
UPESSC Exam: उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर यानी टीजीटी के 3539 पोस्ट व पीजीटी के 624 पोस्ट पर भर्ती के लिए कई बार एग्जाम पोस्टपोन करने के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग यानी यूपीईएसएससी ने एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है।
पीजीटी एग्जाम इस साल 15, 16 अक्टूबर को होने की संभावना है और टीजीटी एग्जाम 18, 19 दिसंबर को होने वाली है। यूपीईएसएससी के उप सचिव डॉ. शिवजी मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया है कि शुक्रवार को आयोग में हुई मीटिंग में एक और अहम फैसला लिया गया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 29, 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाने वाली है। हालांकि नई डेट्स पर टीजीटी व पीजीटी एग्जाम का टाइम से आयोजन करा पाना आयोग के सामने सबसे बड़ा चैलेंज होगा, क्योंकि दोनों ही एग्जाम्स क्रमशः 3 से 4 बार पोस्टपोन की जा चुकी हैं।
टीजीटी-पीजीटी के 4163 पोस्ट पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस जुलाई 2022 में ही पूरी हो चुकी है। टीजीटी एग्जाम सबसे पहले 4 और 5 अप्रैल को करवाने का प्रस्ताव था। इसके बाद 14 और 15 मई को दोबारा प्रपोज्ड की गई और दूसरी बार इसे पोस्टपोन कर 20 और 21 जुलाई को करवाने का फैसला लिया गया था। तीसरी बार भी इसे पोस्टपोन करते हुए आयोग ने 18 और 19 दिसंबर को लिखित एग्जाम कराने का फैसला लिया है।
बताया जा रहा है कि पीजीटी एग्जाम सबसे पहले 11, 12 अप्रैल को, इसके बाद 18, 19 जून को और इसके बाद 20, 21 जून को करवाने की तैयारी की गई थी। तीसरी बार इसे पोस्टपोन करते हुए अगस्त के आखिरी हफ्ते में करवाने का फैसला लिया गया था और अब 15 और 16 अक्टूबर को आयोग पीजीटी एग्जाम करवाने जा रहा है। खास बात तो ये है कि आयोग ने 24 जुलाई को मीटिंग में ये तय किया था कि 1 हफ्ते में टीजीटी/पीजीटी एग्जाम और यूपी टीईटी की तारीखों का ऐलान करेगी।
ये भी पढ़ें :- एम्स की इंटरनल एग्जाम में फेल हुए 83 स्टूडेंट, 125 स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
टीजीटी और पीजीटी एग्जाम के लिए 13.19 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया हैं। अगर आयोग इस बार समय से एग्जाम करवा लेता है, तो साढ़े 3 साल के लंबे इंतजार के बाद इन कैंडिडेट्स को राहत मिलेगी। टीजीटी एग्जाम के लिए 8.69 लाख व पीजीटी एग्जाम के लिए 4.50 लाख कैंडिडेट्स ने दावा किया है।